मिशन शक्ति की टीम ने इंसाफ दिला युवती का करवाया निकाह

मिशन शक्ति की टीम ने इंसाफ दिला युवती का करवाया निकाह

prakash prabhaw news

सुजौली/बहराइच- 

मिशन शक्ति की टीम ने इंसाफ दिला युवती का करवाया निकाह

Report, विशाल अवस्थी

उत्तर प्रदेश में चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत हर थाने पर गठित मिशन शक्ति फोर्स इन दिनों युवतियों को उनके अधिकार, रक्षा व सम्मान के प्रति जागरूक कर रही है इसी क्रम में 

बहराइच जिले के सुजौली थाना के बिछिया गांव में सुजौली थाना की मिशन शक्ति पुलिस फोर्स एक अबला युवती की शक्ति बन गयी। मिशन शक्ति पुलिस फोर्स के प्रयास से युवती का निकाह होकर उसका घर बस सका।

सुजौली थाना के बिछिया गांव निवासी तनवीर अंसारी का बर्दिया निवासी रुही बानो के साथ पिछले कुछ वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था किंतु बात जब शादी तक पहुंची तो लड़के ने युवती को धोखा देते हुये शादी से इंकार कर दिया। बर्दिया निवासी युवती रुही ने उपरोक्त मामले की जानकारी महिला हेल्प लाइन 1090 पर दी। 

सूचना मिलते ही सुजौली थाने की मिशन शक्ति टीम के साथ उपनिरीक्षक सुभाष यादव, आरक्षी जंग बहादुर, विपिन यादव , महिला आरक्षी वंदना तिवारी , रोशनी पासवान की ओर से लड़के व लड़की को थाने में लाया गया। तथा दोनो पक्षो के घर वालो को बुला कर उन्हें समझा बुझा कर दोनो पक्षो को शादी हेतु राज़ी कराया गया।

दोनो पक्षो की रज़ा मंदी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन ने थाने के समीप घुरेपुरवा गांव में स्थित मस्जिद मे लड़का व लड़की का निकाह करा दिया गया ।

मिशन शक्ति की ओर से की गयी इस अनूठी पहल से जहां एक गरीब के घर की बेटी का घर बसा है वहीं दूसरी ओर क्षेत्र वासियों की ओर से इस पहल को काफी सराहा भी जा रहा है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *