अयोध्या प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर संदिग्ध दशा में मिला युवक का शव
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 16 November, 2021 23:15
- 431

प्रतापगढ
16.11.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अयोध्या --प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर संदिग्ध दशा मे मिला युवक का शव
प्रतापगढ जनपद में हाइवे पर 3 घंटे पड़ा रहा शव शनिदेव पुलिस चौकी या मान्धाता मोड़ पर तैनात पीआरडी के जवान को नहीं लगी भनक।सुबह स्थानीय लोगो ने देखा तो घटना की जानकारी शनिदेव चौकी इंचार्ज को दिया गया।मौक़े पर चौकी इंचार्ज शालिक प्रसाद पाठक युवक की नहीं हो सकी पहचान।शव की पहचान अभी तक नहीं की जा सकी है पुलिस जांच में जुटी है।स्थानीय लोगों का कहना है की युवक को कही और से ले आकर यहां फेंक दिया गया है।शनिदेव चौकी प्रभारी शालिक प्रसाद पाठक ने पहुंच कर देखा तो युवक के सर मे और बाया पैर टूट गया है स्थानीय लोगों का कहना है की घटना 3 बजे के आसपास की बताई जा रही है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।लेकिन एक बड़ा सवाल बन रहा है कि प्रतापगढ़ में अपराधों का सिलसिला क्यों नहीं थम रहा है आए दिन लगातार हो रही है घटनाएं।तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के होते हुए भी नहीं रुक रहा अपराधों का सिलसिला।मांधाता थाना क्षेत्र के शनिदेव चौकी के अंतर्गत मान्धाता मोड़ के पास की घटना है
Comments