प्रत्येक रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का होगा आयोजन-- जिलाधिकारी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 7 April, 2022 22:30
- 520

प्रतापगढ
07.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रत्येक रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का होगा आयोजन-जिलाधिकारी
प्रतापगढ़। शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में प्रत्येक रविवार को सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन करायें और अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ दिलायें। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा है कि अपने स्तर से समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देशित कर दें कि वह अपने-अपने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन करें और यदि इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही बरती जायेगी तो सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। यह योजना शासन की महत्वाकांक्षी योजना है इसलिये स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी अपने अपने दायित्वों का शत् प्रतिशत निर्वहन करें।
Comments