जिलाधिकारी के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने 16 मेडिकल स्टोरो का किया निरीक्षण

प्रतापगढ
28.04.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने 16 मेडिकल स्टोरों का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल के निर्देशानुसर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न बाजारो ंमें संचालित 16 मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया गया। मेडिकल स्टोरों के निरीक्षण में कोविड-19 से सम्बन्धित दवाओं का रिकार्ड/स्टॉक चेक करते हुये मौके पर उपस्थित सभी दवा विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि दवाओं का विक्रय एमआरपी से अधिक दाम पर न करें तथा यह ध्यान रखें की कोई व्यक्ति किसी प्रकार की दवा का अनावश्यक रूप से भण्डारण न कर पाये। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने आज शुभम मेडिकल स्टोर हीरागंज, सार्थक मेडिकल स्टोर जेठवारा, चन्द्रा मेडिकल स्टोर बाबागंज, त्रिपाठी मेडिकल स्टोर बाबागंज, त्रिपाठी मेडिकल एजेन्सी संग्रामगढ़, श्रीराम मेडिकल स्टोर संग्रामगढ़, शुभम मेडिकल स्टोर संग्रामगढ़, केसरवानी मेडिकल स्टोर नरई चौराहा बाबागंज रोड, गोमती मेडिकल स्टोर नरई चौराहा बाबागंज रोड, जनता मेडिकल स्टोर बमन की बखरी, जम जम मेडिकल स्टोर लालगंज, कौशल मेडिकल एजेन्सी लालगंज, प्रभा मेडिकल स्टोर लालगंज, जनता मेडिकल स्टोर लालगंज, आनन्द मेडिकल स्टोर सगरा सुन्दरपुर एवं त्रिपाठी मेडिकल स्टोर सगरा सुन्दरपुर का निरीक्षण किया।
Comments