जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा मेधावियों को किया गया सम्मानित
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 27 December, 2021 21:25
- 608

प्रतापगढ़
27.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा मेधावियों को किया गया सम्मानित
प्रतापगढ़ में जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतापगढ श्री सर्वदानंद द्वारा वर्ष 2020 में प्रदेश और जनपद स्तर के टॉप टेन अभ्यर्थियों को पुरस्कार वितरित किया गया और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।जिसमे नगर पंचायत अंतू के निवासी शिक्षक संजय सिंह की पुत्री समिधा सिंह और संतोष द्विवेदी के पुत्र आकाश द्विवेदी शामिल थे। दोनों मेधावी छात्र नगर पंचायत अंतू के निवासी हैं और इसके पहले वर्ष 2018 में हाईस्कूल में भी जनपद और प्रदेश में भी टॉप टेन में रह चुके हैं और सम्मानित हो चुके हैं दोनों छात्र विज्ञान वर्ग से हैं।आकाश द्विवेदी श्री चंडिका इंटरमीडिएट कॉलेज संडवा चंडिका से इंटर के छात्र रह चुके हैं और समिधा सिंह श्रीलाल त्रिभुवन सिंह बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज अंतू की छात्रा रह चुकी है। दोनों छात्रों की इस उपलब्धि पर क्षेत्र के लोगों ने बच्चों को और उनके माता पिता को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान किए।
Comments