नेशनल प्रतियोगिता में शिक्षक ने मेडल जीतकर किया जनपद का नाम रोशन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 25 May, 2022 18:14
- 708

प्रतापगढ
25.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
नेशनल प्रतियोगिता में शिक्षक ने मेडल जीतकर किया जनपद का नाम रोशन
प्रतापगढ। हिमाचल प्रदेश में तीन दिवसीय राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतापगढ जनपद के विकास खंड बाबागंज के प्राथमिक विद्यालय उतरार में कार्यरत शिक्षक बबलू सोनी ने तीन मेडल जीतकर विद्यालय, जनपद व प्रदेश का परचम लहराया।
25 से 27 मई 2022 तक हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में चलने वाली नेशनल खेलकूद प्रतियोगिता में होने वाले अलग अलग इवेंट्स में विभिन्न प्रदेशों से आये शिक्षकों, बीपीएड व सीपीएड धारी खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। उत्तर प्रदेश की ओर से जनपद प्रतापगढ़ के बाबागंज विकासखण्ड से शिक्षक बबलू सोनी ने इस प्रतियोगिता में शॉटपुट, डिस्कस व जैबलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीतकर अपने जनपद व प्रदेश का नाम रोशन कर दिया।
बताते चलें कि इससे पहले स्टेट लेवल की प्रतियोगिता लखनऊ में शिक्षक बबलू सोनी के द्वारा शॉटपुट, डिस्कस व जैबलिन थ्रो में दो गोल्ड व एक सिल्वर के साथ तीन मेडल हासिल किए गए थे।शिक्षक बबलू सोनी के द्वारा किए गये इस सराहनीय कार्य के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री भूपेन्द्र सिंह व खण्ड शिक्षा अधिकारी सुश्री ऋचा सिंह सहित सम्पूर्ण शिक्षा विभाग ने उन्हें बधाई देकर उनका उत्साहवर्धन किया।
Comments