विधानसभा पट्टी एवं रामपुर खास के सामान्य प्रेक्षक ने जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम एवं एमसीएमसी सेल का किया निरीक्षण
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 11 February, 2022 20:53
- 470

प्रतापगढ
11.02.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
विधानसभा पट्टी एवं रामपुरखास के सामान्य प्रेक्षक ने जनपद स्तरीय कन्ट्रोल रूम एवं एमसीएमसी सेल का किया निरीक्षण
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु विधानसभा पट्टी के सामान्य प्रेक्षक रूगवेद मिलिन्द ठाकुर एवं रामपुरखास के सामान्य प्रेक्षक के0 राजेश ने जिला सेवायोजन कार्यालय में स्थापित जनपद स्तरीय कन्ट्रोल रूम एवं एमसीएमसी सेल का निरीक्षण किया। उन्होने कन्ट्रोल रूम में तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों से एक-एक करके सी-विजिल ऐप एवं एफ0एस0टी0 के लोकेशन के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि पट्टी विधानसभा की सभी शिकायतों की सूचना प्रतिदिन दी जाये। टोल फ्री नम्बर 1950 पर प्राप्त शिकायतों के बारे में धर्मेन्द्र ओझा ने जानकारी दी। सामान्य प्रेक्षकों ने निर्देशित किया कि निर्वाचन सम्बन्धी शिकायतें प्राप्त होने पर तत्काल गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाये, शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही कदापि न बरती जाये। शिकायतों की निगरानी निरन्तर करते रहे। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी इन्द्र भूषण वर्मा सहित लायजन आफिसर उपस्थित रहे।
Comments