बिना फोटो अपलोड किये करें जरूरतमंद की मदद-- अब्दुल माजिद
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 1 July, 2022 22:47
- 634

प्रतापगढ
01.07.2022
रिपोर्ट-- मो.हसनैन हाशमी
बिना फोटो अपलोड किये करें जरूरतमंद की मदद :अब्दुल माजिद
प्रतापगढ़।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव जी के 49 में जन्मदिन के मौके पर समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव सद्दाम अहमद ने नगर पंचायत प्रतापगढ़ सिटी के पूर्व चेयरमैन अब्दुल माजिद नब्बन नेता अगुवाई में रात्रि 12:00 बजे जरूरतमंदों की मदद की और राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी की लंबी आयु के लिए दुआ की इस मौके पर अब्दुल माजिद नब्बन नेता पूर्व चेयरमैन ने कहा जरूरतमंदों की मदद बिना सोशल मीडिया फोटो अपलोड किए किया जाए तो अच्छा है यह यह हमारी पहली प्राथमिकता है समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव सद्दाम अहमद ने कहा सच सच होता है हमारे नेता माननीय अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के झूठ को जनता के सामने लाकर बहुत जल्द यूपी से विदा करेंगे और यूपी मैं फिर से समाजवादी सरकार होगीइस मौके पर शहजाद सलमानी, अखिलेश कुशवाहा, अजहर खान, सलमान गनी, डॉक्टर रईस, संदीप सिंह मोहित मौर्य, रोहित मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।
Comments