दबंगों ने अधेड़ पर किया चाकू से हमला, अधेड़ की हुई मौत

दबंगों ने अधेड़ पर किया चाकू से हमला, अधेड़ की हुई मौत

प्रतापगढ़



18.11.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



दंबगों ने अधेड़ पर किया चाकू से हमला,अधेड़ की हुई मौत


 प्रतापगढ जनपद के कोहड़ौर थानाक्षेत्र के चंदौका के पास जलालपुर गांव में पशुओं के बारे में मामूली से कहासुनी के तीसरे दिन बाद चली चाकू।गांव के ही दंबगों ने अपने बेटों के साथ ट्रैक्टर से जुताई कर आ रहे कन्हैया लाल यादव सुत भगवान दीन यादव को रास्ते मे रोककर व ट्रैक्टर पर चढ़ कर किया जानलेवा हमला।चाकू लगने की सूचना पर अधेड़ के परिजनों ने आनन फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर चिकित्सको में अधेड़ को देखकर मृतक किया घोषित।कन्हैया लाल उर्फ भगत के चाकू से मौत का समाचार सुनते ही परिजनों व ग्रामीणों में छाया मातम।ग्रामीणों का कहना कि गोशाला चलाने के नाम दबंग कर रहे हैं लोगों के साथ ज्यादती।पशुओं को लाकर खुला छोड़ देने पर नुकसान कर रहे खेत मालिकों से इनकी लगभग हर महीने होती है तू -तू - मैं-मैं।उक्त मामले की जानकारी मिलते ही आनन फानन में अपने पुलिस हमराहियों के साथ पहुँचे कोहड़ौर एस ओ बच्चेलाल मौके पर।दबंगों के चाचा व भाई को लिया हिरासत में।आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों का कहना है कि यदि हत्यारों को प्रशासन ने शीध्र नहीं किया गिरफ्तार तो राष्ट्रीय राजमार्ग करेंगे जाम।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *