मतपत्र लूटने के आरोप में 04 वांछित धराये, भेजे गए जेल

प्रतापगढ
22.04.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मतपत्र लूटने के आरोप में 04 वांछित धराये, भेजे गये जेल
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली के पूरे तिलकराम में मतदान केन्द्र पर मतपत्रों की लूट तथा बवाल को लेकर कोतवाली पुलिस ने नामजद एवं अज्ञात आरोपियों में से चार को धर दबोचा है। पुलिस ने घटना में नामजद गांव के रामसुन्दर सरोज के पुत्र अशोक, प्रमोद व मनोज तथा सुकरू के पुत्र हरिकेश केा हिरासत में लेने में सफलता ली है। दरोगा सचिन पटेल ने चारो आरोपियों को हिरासत में लेकर गुरूवार को जेल भेज दिया। बता दें कि मतदान के दिन शाम बूथ पर कई आरोपियों ने हंगामा किया था। पुलिस ने पीठासीन अधिकारी की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मतपत्र लूटने तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट की लाठी डंडे से पिटाई को लेकर विभिन्न गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
Comments