मतदान कर्मियों पर हमला व पथराव कर मतपेटी लूटने वाला एक और अभियुक्त गिरफ्तार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 23 January, 2022 17:34
- 427

प्रतापगढ
13.01.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मतदान कर्मियों पर हमला व पथराव कर मतपेटी लूटने वाला और एक अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 19.04.2021 को थानाक्षेत्र कंधई के मतदान केन्द्र उतरास में पंचायत चुनाव के उपरांत जब मतदान कर्मी मतदान केन्द्र से रवाना हो रहे थे तभी 200-250 की संख्या में अराजक तत्वों द्वारा मतदान कर्मियों के वाहन पर फायरिंग/पथराव किया गया व मतदान कर्मियों को मारपीट कर घायल कर दिया गया एवं मतपेटी लूट ली गई । इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 122/21 धारा 147, 148, 149, 395, 397, 332, 353, 504, 506, 427, 336, 307, 34 भादंवि व धारा 7 सीएलए एक्ट व धारा 131, 132(3), 135ए लोक प्रतिनिधित्व अधि0 का अभियोग 44 व्यक्ति नामजद व 200 व्यक्ति अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।विधानसभा चुनाव 2022 को सकुशल संपन्न करने हेतु लगातार अराजकतत्त्वों की गिरफ्तारी की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-01. सुजीत निवासी उतरास थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़।पुलिस टीम-प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह मय टीम थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़।
Comments