प्रतापगढ के पंचायत चुनाव में मुर्दे भी करेंगे मतदान

प्रतापगढ
06.04.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ के पंचायत चुनाव में मुर्दे भी करेंगे मतदान
प्रतापगढ़ जनपद के पंचायत चुनाव में मुर्दे भी करेंगे मतदान! कई चरणों के सत्यापन के बावजूद भी अनन्तिम मतदाता सूची से नहीं हटाया गया मुर्दो का नाम। मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी के चलते डीएम आवास पर सैकड़ो ग्रामीणो का धरना प्रदर्शन। सप्ताह भर पूर्व आई सूची में जुड़े मतदाताओ का नाम काटे जाने से ग्रामीणों में जबर्दस्त आक्रोश। प्रतापगढ जनपद के विकास क्षेत्र सांगीपुर के मुरैनी ग्राम सभा के 82 लोगों का नाम काटे जाने से ग्रामीणों का हांगमा। मुरैनी गांव के भागीरथी, गुरुदीन, लहरी समेत आधा दर्जन मृतकों और नाबालिगों का नाम भी मतदाता सूची में शामिल। बाबा बेलखरनाथ धाम के शेखपुर अठगवा निवासी मृतक प्रभावती, ईश्वरदीन, छोटका और शांति देवी भी स्वर्ग से आकर करेंगे मतदान। सांगीपुर के मुरैनी ग्राम सभा मे चुनाव लडने वाली प्रधान प्रत्याशी की बीएलओ बहू और टेंडर पाने वाली फर्म की मिलीभगत से व्यापक पैमाने पर मतदाता सूची में खेल का आरोप।
Comments