प्रमोद तिवारी ने परिवार के साथ पंक्तिबद्ध होकर बाबा को टेका मत्था
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 1 March, 2022 20:53
- 514

प्रतापगढ
01.03.2022
रिपोर्ट --मो.हसनैन हाशमी
प्रमोद तिवारी ने परिवार के साथ पंक्तिबद्ध होकर बाबा को टेका मत्था
महाशिवरात्रि पर मंगलवार को बाबा धाम में सदभावना सभा मे शामिल होने आये पूर्व सांसद एवं बाबा घुइसरनाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रमोद तिवारी सुबह सबसे पहले अपनी विधायक पुत्री एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना व परिवार के सदस्यों के साथ बाबा का दर्शन करने पहुंचे। पुलिस तथा धाम की व्यवस्था मे लगे स्वयं सेवकों के अनुरोध के बावजूद प्रमोद तिवारी अपनी विधायक बेटी मोना के साथ आम श्रद्धालुओं की तरह काफी देर तक पंक्ति मे खडे़ दिखे और अपनी पारी आने की प्रतीक्षा करते करीब आधे घंटे बाद मंदिर के गर्भगृह मे पहुंचकर बाबा के समक्ष मत्था टेका। प्रमोद ने यहां बाबा के साथ भगवान बेंकटेश्वर का भी वैदिक पूजन के साथ दर्शन कर लोक कल्याण की सुमंगल कामना की। प्रमोद तिवारी को आम श्रद्धालुओं की तरह जलाभिषेक की पंक्ति मे खडा देख हजारों की संख्या मे मौजूद श्रद्धालु भी उत्साह से भर उठे।
Comments