विद्यालय में छात्र संख्या बढ़ाने के लिए प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में शिक्षक कर रहे हैं मशक्कत
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 20 May, 2022 22:56
- 626

प्रतापगढ़
20.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
विद्यालय में छात्र संख्या बढाने के लिए प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में शिक्षक कर रहे हैं मशक्कत
प्रतापगढ़। शिक्षकों ने घर घर जाकर अभिभावकों को बच्चों के नामांकन पिछले 10 दिन से कर रहे हैं कड़ी धूप में मेहनत। बच्चो को तैयार कराके अपने साथ स्कूल लेके जाने का कार्य कर रहे है।कंपोजिट स्कूल सराय आनादेव लक्ष्मणपुर का स्टाफ मुहल्लों में अभिभावकों को नामांकन के प्रति जागरूक एवं स्कूल नहीं गए बच्चों को तैयार कराकर अपने सामने स्कूल की ओर रवाना करते हुए।प्राथमिक स्कूल के तरफ से स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया। बता दें कि शिक्षक संघ के अध्यक्ष (प्रधानाध्यापक) शाह आलम ने पिछले एक हफ्ते से अपने अन्य शिक्षकों के साथ मिलकर गांव में घर-घर घूमकर अभिभावकों को बच्चों के नामांकन के प्रति जागरूक किया।बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल चलो अभियान के तहत शिक्षा प्राप्त करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया।बच्चों को स्कूल भेजने का संकल्प दिलाते हुए अभियान में शिक्षकों ने घर-घर जाकर दस्तक दी।शिक्षकों ने हर बच्चे को स्कूल में जाने सहित स्कूल में बच्चा रजिस्ट्रेशन कराने के बाद उसे यूनिफार्म, किताबें, बैग आदि सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही और अपने साथ स्कूल ले जाने का काम किया।प्रधानाध्यापक शाह आलम ने कहा कि अभियान के तहत शत-प्रतिशत बच्चों को विद्यालय से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।कंपोजिट स्कूल सराय आनादेव लक्ष्मणपुर के प्रधानाध्यापक शाह आलम के साथ शिक्षिकाएं श्रीमती शाहीना परवीन, श्रीमती प्रतिमा रावत मुहल्ला पूरनपुर खास से बच्चों को उनके अभिभावकों के सहयोग से कार में बैठाकर स्कूल ले जा रहे हैं।
Comments