सोनिया गांधी से मिले प्रमोद तिवारी, यूपी के ताजा सियासी हालात पर की गहन मंत्रणा

सोनिया गांधी से मिले प्रमोद तिवारी, यूपी के ताजा सियासी हालात पर की गहन मंत्रणा

प्रतापगढ 


23.02.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



सोनिया गांधी से मिले प्रमोद तिवारी, यूपी के ताजा सियासी हालात पर की गहन मंत्रणा




 कांग्रेस अध्यक्ष एवं यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के बुलावे पर वरिष्ठ पार्टी नेता प्रमोद तिवारी की शिष्टाचार मुलाकात को लेकर यहां कार्यकर्ता मंगलवार को गदगद दिखे। प्रदेश मे संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर केन्द्रीय कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य एवं आउटरीच तथा कोआर्डिनेशन कमेटी के प्रदेश प्रभारी प्रमोद तिवारी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलकर उत्तर प्रदेश के मौजूदा सियासी घटनाक्रमों की उन्हें जानकारियां प्रदान की हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अस्वस्थता के बीच सोमवार की देर शाम प्रमोद तिवारी ने सोनिया गांधी से मुलाकात कर यूपी के सियासी हालात पर उनके साथ करीब आधे घण्टे तक गहन मंत्रणा की। मिशन 2022 यूपी को लेकर ऐसे समय मे जबकि पार्टी अध्यक्ष स्वयं की अस्वस्थता के चलते पार्टी नेताओं से मुलाकात स्थगित रखे हुये है। सोनिया गांधी का प्रमोद तिवारी को बुलावा सियासी हल्के मे काफी अहम माना जा रहा है। पार्टी वर्किग कमेटी के सदस्य होने के साथ सूबे मे वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी के साथ हुई बैठक मे सोनिया गांधी ने प्रदेश मे पार्टी संगठन की गतिविधियों पर भी उनसे ताजा जानकारियां जुटाई। सोशल मीडिया पर प्रमोद तिवारी व सोनिया गांधी की नई दिल्ली मे मुलाकात को लेकर मंगलवार को यहां भी पार्टी कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों मे उत्साह का नजारा देखा गया। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के दौरान सीडब्लूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने उन्हें यूपी मे पार्टी द्वारा आमआवाम से जुड़े विभिन्न मुददो को लेकर संघर्ष तथा अन्य कई जारी अभियानों की विधिवत जानकारी प्रदान की। मोदी सरकार द्वारा तीन काले कृषि कानूनों की वापसी को लेकर भी प्रमोद तिवारी ने सोनिया गांधी से संगठन के स्तर पर रणनीतिक चर्चा की। बकौल मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल सीडब्लूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने सोनिया गांधी को प्रदेश मे किसान महा पंचायतों तथा पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के प्रदेशीय दौरे खासकर प्रयागराज के दो चरणों मे हुए दौरों की सफलताओं से भी अवगत कराया। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने श्री तिवारी के साथ आउटरीच एण्ड कोआर्डिनेशन कमेटी की अब तक की सफलताओं की भी समीक्षा करते हुए बौद्धिक वर्ग तथा सामान विचारधारा के दलों व संगठनों में पार्टी एजेण्डे को प्रभावी बनाए जाने मे प्रमोद की भूमिका को सराहा भी। श्री तिवारी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया को आश्वस्त किया कि उनके नेतृत्व मे पार्टी अपने सभी प्रभावी अभियानो व कार्यक्रमों तथा संघर्षो को और प्रभावी बनाए जाने मे कार्यकर्ताओं तथा जनता का भरपूर समर्थन जुटाने मे कारगर होगी। इधर कार्यकर्ताओं मे हाल ही मे प्रियंका गांधी के भी प्रदेशीय दौरो मे क्षेत्रीय विधायक एवं पार्टी विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना की भी दिखी प्रभावी भूमिका को लेकर खासे उत्साहित देखे जा रहे है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *