टाइनी शाखाओं की सुरक्षा को लेकर सीओ ने किया मंथन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 18 December, 2021 14:00
- 408

प्रतापगढ
17.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
टाइनी शाखाओं की सुरक्षा को लेकर सीओ ने किया मंथन
आर्थिक अपराध को नियंत्रित करने के लिए शुक्रवार को प्रतापगढ जनपद के लालगंज कोतवाली परिसर मे टाइनी शाखा के संचालको को पुलिस ने एहतियातन टिप्स दिये। स्थानीय कोतवाली लालगंज के साथ सांगीपुर व संग्रामगढ़ क्षेत्र के इन शाखाओं के प्रतिनिधिओं के साथ हुई परामर्श बैठक मे सीओ रामसूरत सोनकर ने टाइनी संचालको को अपने आसपास सीसी कैमरों को अनवरत क्रियाशील रखने की सलाह दी। वहीं सीओ ने टाइनी शाखाओं के इर्द-गिर्द संदिग्धों को लेकर भी संचालको से पुलिस को गोपनीय सूचना अविलम्ब दिये जाने को कहा। सीओ ने टाइनी शाखा के संचालको को भरोसा दिलाया कि पुलिस इन शाखाओं की सुरक्षा के लिए सदैव मुस्तैद दिखेगी। बैठक का संचालन कोतवाल कमलेश पाल ने किया। इस मौके पर एसओ सांगीपुर जीतेन्द्र सिंह, एसओ संग्रामगढ़ अनिल पाण्डेय भी मौजूद रहे।
Comments