मनोरोगी कोटेदार ने की आत्महत्या, कोहराम
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 14 December, 2021 16:55
- 430

प्रतापगढ
13.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मनोरोगी कोटेदार ने की आत्महत्या, कोहराम
मानसिक रूप से परेशान चल रहे दिव्यांग कोटेदार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दिव्यांग कोटेदार की आत्महत्या को लेकर परिजनो मे कोहराम मच गया।प्रतापगढ जनपद के लालगंज कोतवाली के उमापुर गांव निवासी ननकऊ रजक के पुत्र सुभाषचंद्र रजक 30 ने रविवार की रात आठ बजे घर के सामने नीम के पेड़ से साड़ी का फन्दा बनाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पत्नी उस समय अपनी एक बेटी की दवा कराने बाहर गयी थी। पारिवारिक सूत्रों ने मृतक को मनोरोगी बताया है। वहीं मृतक खेंमसरी गांव मे सरकारी खाद्यान्न की दुकान का लाइसेंसधारी था। पत्नी के सहयोग से वह राशन वितरण कर जीविकोपार्जन किया करता था। मृतक का एक आठ वर्षीय पुत्र ननिहाल रहा करता है। वहीं गांव मे चर्चा है कि मृतक का दोपहर किसी बात को लेकर अपनी पत्नी से कहासुनी हो गयी थी। इसके बाद उसने तालाब मे कूदकर जान देने का प्रयास किया था। उस समय परिजनों के चीखने चिल्लाने पर गांव के लोगों ने उसे तालाब से बाहर निकाल लिया था। होनी को कौन टाल सकता है के तहत आखिर मृतक सुभाषचंद्र ने रात घर मे अकेले होने की स्थिति मे फन्दा लगाकर जान दे ही दी। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए सोमवार को जिला मुख्यालय भेजा।
Comments