लगातार पांच सोमवार बाबा घुइसरनाथ में प्रमोद तिवारी के मत्था टेकने की श्रृंखला, मिला मंगलाशीष
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 23 August, 2021 18:18
- 478

प्रतापगढ
23.08.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
लगातार पांच सोमवार बाबा घुइसरनाथ में प्रमोद तिवारी के मत्था टेकने की श्रृंखला, मिला मंगलाशीष
केन्द्रीय कांग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी ने सोमवार को बाबा घुइसरनाथ जी का मत्था टेक कर रामपुरखास के सार्वभौमिक विकास की कामना की। प्रमोद तिवारी सोमवार को बाबा धाम पहुंचे तो वहां मौजूद पुजारियांे व महन्थों द्वारा उन्हें सावन के सोमवार सहित लगातार पांच सोमवार के बाबा के दर्शन पूजन की आध्यात्मिक श्रृंखला पूर्ण करने को लेकर मंगलाशीष सौंपा। वहीं क्षेत्रीय श्रद्धालुओं मे भी इस बार प्रमोद तिवारी के द्वारा लगातार पांच सोमवार तक बाबा धाम पहुंचने को लेकर सराहनीय चर्चा देखी सुनीं गई। श्री तिवारी ने बाबा का मत्था टेकने के बाद श्रद्धालुओं के बीच कहा कि जब कभी उन्हें विकास की कोई बड़ी राह देखनी होती है तो वह बाबा का आर्शीर्वाद लिया करते है। उन्होनें कहा कि बाबा की असीम शक्ति से उन्हें विकास की कोई न कोई बड़ी योजना को यहां साकार करने के लिए सदैव शक्ति भी मिलती रही है। धाम में महन्थ डा. मयंक भाल गिरि, आचार्य आदित्य नारायण दुबे, पं. वीरेन्द्रमणि तिवारी, पं. विपिन तिवारी आदि ने प्रमोद तिवारी का मलयागिरि श्रीचंदन अभिषेक किया।
Comments