मंगापुर को मिला होली का तोहफा
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 30 March, 2021 18:27
- 636

प्रतापगढ
30.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मंगापुर को मिला होली का तोहफा
प्रतापगढ़ जनपद के रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र के चर्चित, कर्मठ व लोकप्रिय नेता प्रमोद तिवारी एवं विधायक आराधना मिश्रा मोना ने मंगापुर को होली का तोहफा देते हुए 600 मीटर की पिच रोड *राज्य* *सड़क निधि* के अंतर्गत उत्तर प्रदेश शासन से स्वीकृत कराने में सफलता हासिल कर ली है।
यह संपर्क मार्ग (पिच रोड) मंगापुर चौराहा के निकट स्थित *पूरे गनेश उपाध्याय* *मजरे* को *अठेहा* - *परशदेपुर राजमार्ग* से जोड़ने के उद्देश्य को पूरा करता हुआ लगभग 35 लाख की लागत से निर्मित होगा। यह संपर्क मार्ग लोक निर्माण विभाग द्वारा *गांधी चबूतरा* से पूरे गनेश उपाध्याय पुरवा होते हुए *मंगापुर_ रेवली मार्ग* पर *पीपल के पेड़* के पास पक्की सड़क तक बनाया जाएगा।
होली के एक दिन पूर्व जब प्रमोद तिवारी ने लाव लश्कर के साथ मंगापुर के *पूरे गनेश उपाध्याय पुरवा* में जाकर *शुभ* *सूचना* दिया तो गांव सहित क्षेत्र के लोगों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उपस्थित लोगों ने प्रमोद तिवारी एवं आराधना मिश्रा मोना जिंदाबाद के जयकारे लगाए और उन्हें हार्दिक धन्यवाद व बधाई दिया।
उल्लेखनीय है कि ग्रामवासियों द्वारा इस संपर्क मार्ग के बनवाए जाने का प्रयास काफी दिनों से चल रहा था । यहां तक कि जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कलावती के पति डा हरी राम ने भी इसे अपनी कार्य योजना में प्रस्ताव बनाकर जिला पंचायत कार्यालय में पहुंचा दिया था, किंतु बताया गया कि बजट के अभाव में प्रस्ताव स्वीकृत नहीं हो सका।
मुख्य राजमार्ग से पूरे गनेश उपाध्याय मजरे को जोड़ने वाले इस संपर्क मार्ग की स्वीकृति के लिए लोकप्रिय नेता प्रमोद तिवारी एवं विधायक आराधना मिश्रा मोना को वरिष्ठ अधिवक्ता परशुराम उपाध्याय सुमन, फौजी राम उदित उपाध्याय, पंडित त्रिवेणी प्रसाद उपाध्याय, शिक्षक श्याम सुंदर मिश्रा, रमेश कुमार उपाध्याय, राम बहोर यादव, पुत्ती लाल उपाध्याय, नन्हें यादव, विनोद उपाध्याय, रामधन उपाध्याय, मंगापुर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र कुमार मिश्र, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख सूरज भान सिंह, संजय त्रिपाठी, प्रधानाचार्य श्रीमती कृष्णावती त्रिपाठी, गजराज सिंह, अवनीश शर्मा अंकुर, प्रधानाचार्य ललित कुमार उपाध्याय, सुरेंद्र कुमार तिवारी, त्रिवेणी प्रसाद मिश्र आदि क्षेत्रवासियों ने हार्दिक धन्यवाद व बधाई दिया है।
Comments