महामारी में जरूरत मंदों की मदद कर मनाया जन्मदिन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 15 May, 2021 18:02
- 379

प्रतापगढ
15.05.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
महामारी में जरूरतमंदो की मदद कर मनाया जन्मदिन
कोरोना महामारी को देखते हुए नगर पंचायत लालगंज के चेयरपर्सन प्रतिनिधि ने सादगी से पौधरोपण व जरूरतमंद गरीब तबके को खाद्यान्न किट देकर सेवामिशन की नजीर पेश की। नगर पंचायत अध्यक्ष अनीता द्विवेदी के प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने शनिवार को जन्मदिन पर सांगीपुर वार्ड में पौधरोपण का आयोजन किया। वहीं चेयरपर्सन अनीता द्विवेदी के साथ गरीब तबके के जरूरतमंदो को सूखे खाद्यान्न के किट तथा मॉस्क प्रदान किये। सीडब्लूसी मेंबर प्रमोद तिवारी तथा क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना, शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी ने भी प्रतिनिधि संतोष द्वारा जन्मदिन पर सेवा संकल्प की सराहना की है। कार्यक्रम का संयोजन मीडिया प्रभारी शास्त्री सौरभ त्रिपाठी ने किया। वहीं ईओ सुभाषचंद्र सिंह, रूरल बार के अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल, शिक्षक नेता बृजेश द्विवेदी, छोटे सिंह, सोनू मिश्र, रमाशंकर पाण्डेय, अखिलेश द्विवेदी, विनय पाण्डेय, मुन्ना शुक्ल, आनंद सोनी, रिंकू मिश्र, विकास तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।
Comments