लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान अवश्य करें--मानस मंथन संस्था

लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान अवश्य करें--मानस मंथन संस्था

प्रतापगढ



20.02.2022




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी




लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान अवश्य करें--मानस मंथन संस्था




 प्रतापगढ़  जनपद के पश्चिमांचल में सांगीपुर ब्लाक स्थित ग्राम रांकी में संचालित मानस मंथन संस्था की ओर से जनपद प्रतापगढ़ के सम्मानित मतदाताओं से अपील की गई है कि वे लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपने एक एक वोट की कीमत समझें और उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के क्रम में चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित आगामी 27 फरवरी 2022 की चुनाव तिथि को महापर्व की तिथि मानकर मतदान अवश्य करें।


     मानस मंथन संस्था के संचालक शिक्षाविद पंडित भवानी शंकर उपाध्याय, सेवानिवृत्त शिक्षक मनो विश्राम मिश्र, वरिष्ठ अधिवक्ता परशुराम उपाध्याय सुमन सहित यज्ञ नारायण सिंह, कृष्णनारायण लाल श्रीवास्तव अर्जुन सिंह, जंत्री प्रसाद पांडेय, शंकरलाल मोदनवाल, सिद्धनाथ सिंह चौहान, महावीर सिंह आदि सदस्यों ने कहा है कि भारत के संविधान में दी गई व्यवस्था के अनुसार लोकतांत्रिक व्यवस्थांतर्गत जनता जनार्दन को प्रत्येक 5 वर्ष में अपनी पसंद का विधायक चुनकर सरकार बनाने का अधिकार है। आपका एक एक वोट बहुत कीमती है। आपके एक से हार जीत का फैसला होता है। आप सम्मानित मतदाता हैं, भारत भाग्य विधाता हैं। भूल से भी वोट न देने की गलती न करें।

      मानस मंथन संस्था के सभी सदस्यों ने विशेष रूप से युवा वर्ग से उम्मीद जताई है कि वे अपने गांव के समस्त मतदाताओं को मतदान के लिए उत्साहित और प्रेरित करें, ताकि एक भी मतदाता वोट देने से वंचित न रह जाए।

मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मानस मंथन के साथियों ने विगत कई वर्षों से अनुभव प्राप्त कर चुके मतदाताओं से अपील किया है कि वे चुनाव के महत्व को समझें तथा अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने में शासन, प्रशासन की मदद करें। चुनाव के दिन सभी घरेलू कार्यों के स्थान पर वोट डालने को प्राथमिकता देते हुए अपने अपने गांव में निर्धारित मतदान बूथों पर जाकर अपने स्वविवेक से मत का प्रयोग अवश्य करें।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *