मण्डलायुक्त ने प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के दृष्टिगत अधिकारियों के साथ की बैठक
                                                            प्रकाश प्रभाव न्यूज़
प्रयागराज।
मण्डलायुक्त ने प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के दृष्टिगत अधिकारियों के साथ की बैठक
समन्वय बनाकर प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु कार्ययोजना तैयार करें-मण्डलायुक्त
17 जून, 2020,
मण्डलायुक्त प्रयागराज आर0 रमेश कुमार ने गांधी सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ प्रवासी श्रमिकों को रोजगार से जोड़ने के सम्बंध में बैठक की। उन्होंने अधिकारियों से विभिन्न प्रदेशों से आये मजदूरों को उनके कार्यस्थल पर ही रोजगार उपलब्ध कराने हेतु कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्किल्ड एवं नाॅन स्किल्ड मजदूरों को उनके योग्यता के अनुसार शासन की मंशा के अनुरूप जितना जल्द हो सके कार्य मुहैया कराया जाये।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नगर निगम, सेवायोजन कार्यालय, पंचायत विभाग समन्वय बनाकर कार्ययोजना तैयार करें, जिससे कि प्रवासी मजदूरों को तत्काल रोजगार से जोड़ा जा सकेे। उन्होंने कहा कि इस लाॅकडाउन की वजह से जो रोजगार की समस्या उत्पन्न हुई है, उसे हमको और आपको मिलकर हल करना है। उन्होंने कहा कि मजदूरों को सरकारी कार्ययोजनाओं के साथ-साथ स्वरोजगार से भी जोड़ा जाये।
उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि फल विक्रेताओं, सब्जी विक्रेताओं, रिक्शा चालकों की समस्यायें सुनी जायें एवं उनको लघु ऋण उपलब्ध कराये जाये, जिससे वो अपने को पुनः रोजगार से जोड़ सके। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से ग्रामीण क्षेत्रों में आये प्रवासी मजदूरों के साथ जनपद स्तर, तहसील स्तर एवं ब्लाक स्तर पर वार्ता करने के निर्देश दिये एवं कहा कि उनसे संवाद करके उनके योग्य ग्रामीण स्तर पर ही काम उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये।
सेवायोजन विभाग के अधिकारी ने बताया कि विभाग की तरफ से आॅनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था शुरू की गयी है, जिसपर कोई भी व्यक्ति पंजीकरण करा सकता है एवं उनकी आवश्यकता के हिसाब से उनसे सम्पर्क कर उनको कार्य उपलब्ध कराया जायेगा। इसी प्रकार उप निदेशक पंचायत ने बताया कि हमारा विभाग भी मजदूरों को रोजगार दिलाने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है। अब तक जो आंकड़े हमारे पास उपलब्ध है, उसके हिसाब से हम प्रवासी मजदूरों को यथाशीघ्र ग्रामीण क्षेत्रों में ही रोजगार दिलाने हेतु प्रयासरत है। शीघ्र ही यथासम्भव लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। इसके अतिरिक्त प्रवासी मजदूरों को स्वरोजगार से भी जुड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
नगर निगम के अधिशाषी अधिकारी ने बताया कि विभिन्न स्किमों के माध्यम से हम प्रवासी मजदूरों को ऋण उपलब्ध कराकर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने का काम कर रहे है।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments