प्रतापगढ जनपद में नहीं थम रहे हैं दुराचार के मामले

प्रतापगढ़
20.05.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ जनपद में नहीं थम रहे हैं दुराचार के मामले
जहां बीते दिनों नगर कोतवाली क्षेत्र में मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटना की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी वहीं ताजा मामला प्रतापगढ जनपद के थाना महेशगंज के अंतर्गत घटित हो गया।आए दिन लगातार दुराचार की घटनाओं से लोगों का उठ रहा कानून और पुलिस पर से विश्वास।महेशगंज थाना क्षेत्र के मालाधर छत्ता की घटना।प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती से घर में घुसकर पड़ोसी युवक ने किया जबरन दुराचार, विरोध करने पर युवती को पीटा।युवती के शोर मचाने के बाद जुटे ग्रामीणों ने आरोपी युवक को पीड़िता के घर में बंद कर पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी युवक को ले गयी थाने । पुलिस द्वारा आरोपी को पीड़िता के घर से निकालने का वीडियो वायरल।पीड़िता मां के साथ महेशगंज थाने पहुंच कर दी तहरीर। पीड़िता का आरोप महेश गंज थाने की पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बजाए मामले को रफा-दफा कराने में जुटी है बड़ा सवाल आखिर ! क्या मिल पाएगा पीड़ित परिवार को न्याय?क्या खाकी चंद रुपए में बेच देगी अपना ईमान और मामले को करा देगी रफा-दफा ? मामले को लेकर आम जनमानस में भारी आक्रोश व्याप्त है।
Comments