मुकदमा दर्ज कराने के लिए दो दिन से थाना का चक्कर लगा रही है महिला

प्रतापगढ
07.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मुकदमा दर्ज कराने के लिए दो दिन से थाने का चक्कर लगा रही है महिला, प्रतापगढ जनपद के महेश गंज थाना क्षेत्र के पीग निवासी वृद्धा मुकदमा लिखाने को लेकर दो दिन से थाने का चक्कर लगा रही है। तहरीर देने के बाद भी पुलिस नहीं लिख रही है मुकदमा। बहाना बाजी करके मामलें को टरका रही है पुलिस। दो दिन पूर्व पुरानी रंजिश को लेकर महेशगंज थाना क्षेत्र के पींग गांव में भिड़े थे दो पक्ष। एक पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने लिख लिया है मुकदमा। दूसरें पक्ष से वृद्धा के थाने आने के बाद भी चोटहिल वृद्धा का न तो पुलिस ने कराया इलाज और न ही लिखा मुकदमा। आँख और सिर पर लगी है वृद्धा के चोटें।
Comments