कलश यात्रा के साथ शुरु हुआ सप्ताह ज्ञान महायज्ञ

कलश यात्रा के साथ शुरु हुआ सप्ताह ज्ञान महायज्ञ

प्रतापगढ 



01.12.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ सप्ताह ज्ञान महायज्ञ 



श्रीमद्भागवत जी भगवान श्री कृष्ण का साक्षात् वाड्मय स्वरूप है | भागवत जी के दर्शन श्रवण से दैहिक, दैविक, भौतिक तापों का विनाश होता है|जन्म जन्मांतर के पुण्य उदित होते हैं तभी भागवत जी का दर्शन एवं कथा श्रवण का सौभाग्य प्राप्त होता है।यह बातें हथिगहा क्षेत्र के चम्पतपुर में आयोजित दिव्य श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान महायज्ञ शुभारंभ होने पर श्रीधाम वृन्दावन से पधारीं सुप्रसिद्ध एवं राष्ट्रीय कथावाचिका साध्वी दिव्या देवी जी ने कही।आपको बता दे कि हथिगहा क्षेत्र के चम्पतपुर निवासी श्री स्वर्गीय रमाकांत पाण्डेय एवं श्रीमती चन्द्रावती पाण्डेय जी के सुपुत्र कुलगौरव श्री बृजेश पाण्डेय एवं श्री सुनील पाण्डेय जी सपत्नीक श्री मद्भागवत कथा का दिव्य आयोजन कर रहे हैं  जिसमें आज कलश यात्रा निकाली गई ।इस मौके पर सुमधुर कथावाचिका साध्वी दिव्या देवी जी, आचार्य पंडित चन्द्रभान पाण्डेय राघवेंद्रपति त्रिपाठी दाऊगुरू जी, नितेश पाण्डेय, आरती पाण्डेय, वीके मिश्र, अर्चना पाण्डेय ,रुची शुक्ला, करन पाण्डेय, लक्ष्मण सिंह, सत्येन्द्र पाण्डेय,  नीलकंठ बाबा , मेवालाल मोरपंख जी, आशीष मिश्रा आनंद , लवकुश पाण्डेय आदि हजारों श्रृद्धालुगण उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *