बाल योगी महाराज की शिकायत पर अफसरों में हड़कंप, टेल तक पानी पहुंचाने की कवायद शुरू
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 4 December, 2021 19:32
- 510

प्रतापगढ
04.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बालयोगी महाराज की शिकायत पर अफसरों में हडकंप, टेलतक पानी पहुंचाने की कवायद शुरू
प्रतापगढ़ जनपद में नहरों का जाल बिछा हुआ है लेकिन शारदा सहायक जलशाखा से निकली हुई मानिकपुर रजबहा के टेल क्षेत्र में अधिकतर सिंचाई विभाग की सुस्ती की वजह से सिल्ट और घासघूस का अंबार लगा रहता है. और समय पर टेलतक पानी पहुंचना मुश्किल हो जाता है. जिससे क्षेत्रीय किसानों को मुश्किल का सामना करना पड़ता है।अपने क्षेत्रीय किसानों की इस गंभीर समस्या को ध्यान में रखते हुए संकटमोचन धाम के महंत बालयोगी जी महराज ने प्रयागराज मंडल के कमिश्नर श्री संजय गोयल से मिलकर अति शीघ्र सिल्ट सफाई एवं टेलतक पानी पहुंचाने की मांग की थी।इसके साथ ही समाजसेवी एवं बजरंगसेना विधानसभा अध्यक्ष कुण्डा विष्णु जी महराज ने उच्चाधिकारियों को क्षेत्र की समस्या से अवगत कराया था जिसके परिणामस्वरूप सिंचाई विभाग में हडकंप मच गया और आनन फानन में टेल क्षेत्र की सिल्ट सफाई का काम शुरू हो गया।शनिवार को सिचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता अरविंद वर्मा, सहायक अभियंता शैलेंद्र कोटार्य के निर्देश पर अपर अभियंता मानिकपुर रजबहा अमित तिवारी ने दर्जनों श्रमिकों को लगाकर हनुमाननगर मिश्रदयालपुर स्थित माइनर की सिल्ट सफाई शुरू करवाई जिससे क्षेत्रीय किसानों में आशा की किरण दिखाई पडीं।संकटमोचन धाम के महंत बालयोगी जी महराज, बजरंगसेना विधानसभा अध्यक्ष कुण्डा विष्णु जी महराज, तहसील अध्यक्ष विवेक जी महराज, राजेन्द्र विश्वकर्मा, विमल मिश्र, विनय कुमार, शेष नारायण, लालजी, बजरंगसेना महिला मोर्चा अध्यक्ष कुण्डा बंदना देवी, वीरेंद्र, ध्रुव कुमार, आनंद पाण्डेय, तपस्विनी माता जी, आदि गणमान्य लोगों ने सिंचाई विभाग के सिल्ट सफाई कार्य की सराहना की तथा जल्द से जल्द टेलतक पानी पहुंचाने का अनुरोध किया।
Comments