महाशिवरात्रि की सभी तैयारियां पूर्ण कर मेला/ महोत्सव को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराएं ---जिलाधिकारी

महाशिवरात्रि की सभी तैयारियां पूर्ण कर मेला/ महोत्सव को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराएं ---जिलाधिकारी

प्रतापगढ 


05.03.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



महाशिवरात्रि की सभी तैयारिया पूर्ण कर मेला/महोत्सव को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करायें-जिलाधिकारी




प्रतापगढ़ 05 मार्च 2021। जनपद में महाशिवरात्रि के पर्व पर पौराणिक धार्मिक शिवालयों क्रमशः बाबा घुइसरनाथ धाम, बाबा बेलखरनाथ धाम, बाबा भयहरणनाथ धाम, हौदेश्वरनाथ धाम, बेल्हा देवी पर आयोजित होने वाले महोत्सवों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में कल सायंकाल कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था, महिला पुलिस व्यवस्था, नौका की व्यवस्था, फायर बिग्रेड की व्यवस्था, गोताखोर की व्यवस्था, वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थायें समुचित रूप से कर ली जाये। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित क्षेत्र के उपजिलाधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया है। उन्होने इस सम्बन्ध में यह भी निर्देशित किया कि सम्बन्धित धामों के उपजिलाधिकारी अपनी अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित कर पूरी कार्ययोजना बना लें। उन्होने कहा कि प्रत्येक धाम पर एक कन्ट्रोल रूम स्थापित करने के लिये जगह चिन्हित कर ली जाये जिसमें प्रशासन, पुलिस एवं मेला कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित रहेगें और कन्ट्रोल रूम पर लिखित रूप से अधिकारियों की ड्यिटी लगा दी जाये। जिलाधिकारी ने चिकित्सा विभाग को निर्देशित किया कि मेला क्षेत्र में अस्थायी चिकित्सा केन्द्र की स्थापना, आवश्यक स्थानों पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, एम्बुलेन्स की व्यवस्था की जाये, चिकित्सा विभाग की टीम प्रातः से ही जलाभिषेक के अन्त तक उपस्थित रहेगी। उन्होने कहा कि मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा चुस्त-दुरूस्त बनी रहे। बैठक में सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि नेडा विभाग द्वारा जो सोलर लाइटे लगायी गयी है यदि वह खराब हो तो उसे ठीक करा लें। 

जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि मेले/महोत्सव के दौरान विद्युत की आपूर्ति निर्बाध एवं निरन्तर सुनिश्चित की जाये, मेला/महोत्सव क्षेत्र में खम्भों पर ट्यूबलाइट/बल्व लगवाया जाये, जनरेटर व वैकल्पिक प्रकाश की व्यवस्था की जाये और स्नान घाट पर विशेष विद्युत व्यवस्था की जाये। मेला अवधि तक विद्युत कटौती से क्षेत्र को मुफ्त रखा जाये। मेले में भीड़ को नियंत्रित करने के लिये कन्ट्रोल रूम से ही नियंत्रण रखा जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि उपजिलाधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस मेले की बराबर मानीटरिंग करते रहेगें। मेला क्षेत्र के आस-पास जो भी तार ढीले-ढाले, लटक रहे हो उन्हें दुरूस्त करा दिया जाये, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाये। 

जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि मेले में बेची जाने वाली मिठाई एवं खाद्य पदार्थ को खाद्य सुरक्षा विभाग जांच कर संकलित करते रहे, दुकानदार कटे हुये फल न बेचे तथा दुकानदारों का किसी भी प्रकार से उत्पीड़न न किया जाये। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि मेला क्षेत्र में सफाई तथा प्रत्येक धामों में सफाई कर्मियों की व्यवस्था की जाये। मेला क्षेत्र मे पानी की आपूर्ति हेतु अधिशासी अभियन्ता जल निगम एवं नगर पालिका परिषद को निर्देशित किया गया। लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया कि मेले/महोत्सव में आने-जाने वाले मार्गो एवं सड़कों व पटरी आदि की मरम्मत करायी जाये। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि नदी के किनारे के घाटों पर वैरीकेटिंग की व्यवस्था, नदी में गोताखोरो की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये। इस सम्बन्ध में सभी धाम पर मेला प्रबन्धकों से भी उनकी राय ली गयी जिसमें उन्होने अपने-अपने व्यवस्थाओ की जानकारी दी तथा प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा की। जिलाधिकारी ने पौराणिक स्थलों पर महोत्सव को गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जाये, प्लास्टिक का उपयोग न किया जाये।

बैठक में बेलखरनाथधाम के आयोजक ने बताया कि बाबा बेलखरनाथधाम से नजियापुर मार्ग खराब है तथा पानी की मोटर भी खराब है जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता जल निगम एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द मोटर एवं मार्ग को ठीक कराया जाये। बैठक में भयहरणनाथाम के सचिव समाज शेखर ने बताया कि मन्दिर स्थल का कुछ मार्ग कच्चा है और श्रद्धालुओं को असुविधा होती है जिस पर जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि मार्ग को दुरूस्त करा लिया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि मेले के आयोजक अपनी ओर से स्वयं सेवक तैयार कर लें जिनको पहचान पत्र आयोजक समिति जारी करें। जिलाधिकारी ने कहा कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर समय से सभी तैयारिया पूर्ण कर ली जाये जिससे मेला/महोत्सव को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जा सके। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी से अपेक्षा की कि पूर्व में जिन सम्बन्धित विभागों की प्रदर्शनी मेले में लगायी जा रही थी उन्हें अपने स्तर से निर्देशित करें। बैठक का संचालन अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य ने किया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय, समस्त उपजिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र पूर्वी सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं बाबा घुइसरनाथ धाम के प्रतिनिधि ज्ञान प्रकाश शुक्ला, बाबा भयहरणनाथ धाम के सचिव समाज शेखर सहित मेला प्रबन्धन के लोग उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *