मोहल्ला निगरानी समिति की ओर से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
पिहानी, हरदोई ।
मोहल्ला निगरानी समिति की ओर से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
संवादाता अरविन्द मौर्या
कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम एवं सुरक्षा हेतु कोविड-19 के दृष्टिगत शासन द्वारा एवं जिलाधिकारी द्वारा प्रवासी कामगारों के नगर में वापस आने पर क्वारेन्टाइन करने के सम्बन्ध में निर्देश/प्रोटोकाल जारी किया गया है और सामुदायिक सर्विलांस तथा सहयोग के लिये वार्ड स्तर पर सम्बन्धित सभासद के नेतृत्व में “मोहल्ला निगरानी समिति" का गठन करने के आदेश जारी किये गये हैं।
समिति द्वारा प्रवासियों का सर्विलान्स एवं सहयोग प्रदान किया जायेगा। पालिका द्वारा शासन/जिलाधिकारी के आदेशों के अनुपालन में पालिकाध्यक्ष हाजी मो. साजिद अंसारी के निर्देशन में कस्बे में आने वाले प्रवासी श्रमिकों की सुरक्षित वापसी एवं संक्रमण से बचाव हेतु समस्त 25 वार्डों में वार्ड स्तर पर "मोहल्ला निगरानी समिति" का गठन किया गया है। समिति का अध्यक्ष वार्ड सभासद को बनाया गया है तथा समिति में आंगनबाड़ी कार्यकत्री, ए0एन0एम, पुलिस विभाग, राजस्व कर्मी, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक, एवं उचित दर विक्रेता को सम्मिलित किया गया है तथा पालिका के कर्मी को वार्ड का प्रभारी बनाया गया है।
जिलाधिकारी के आदेशानुसार पालिका द्वारा अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में वार्ड स्तर आज दिनांक 17 मई 2020 को नागर, कोटकलां, खुरमुली एवं मीरसराय के समस्त वार्डों में समिति के प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया और समिति में सम्मिलित सदस्यों को शासन के निर्देशों से अवगत कराते हुये समिति में आवश्यक सहयोग की अपेक्षा की गयी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में वार्ड के सभासद, गोपाल कृष्ण लिपिक, सम्बन्धित वार्ड के पालिका कर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, ए०एन०एम०, उचित दर विक्रेता, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक समेत समस्त समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
Comments