भूमिधारी में अवैध कब्जे की शासन तक गूंज, महकमे में मचा हड़कंप

भूमिधारी में अवैध कब्जे की शासन तक गूंज, महकमे में मचा हड़कंप

प्रतापगढ 




02.12.2021




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी




भूमिधरी मे अवैध कब्जे की शासन तक गूंज, महकमे मे मचा हड़कम्प



भूमिधरी मे अवैध कब्जे तथा जबरिया पेड़ो को आरोपियो द्वारा काट लिये जाने के मामले मे तहसील व पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने शासन मे शिकायत की है। शिकायत पर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह के द्वारा जिला प्रशासन से कार्रवाई की आख्या मांगने पर गुरूवार को यहां तहसील प्रशासन मे दिन भर हडकंप दिखा। प्रतापगढ जनपद के कोतवाली लालगंज के ढिगवस पूरे ठाकुरराम निवासी विजय कुमार मिश्र ने प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह को शिकायती पत्र देकर कहा है कि उसकी भूमिधरी की जमीन पर विपक्षियो ने अवैध कब्जा कर रखा है। विपक्षियो ने जमीन मे लगे लाखो के कीमती सफेदा के पेड़ को काटकर भी बेंच दिया। यही नही आरोप है कि विपक्षियो के गांव के सार्वजनिक मार्ग पर भी खडण्जा उखाड़कर अतिक्रमण कर लिया है। पीड़ित ने कई बार तहसील प्रशासन को आपबीती सुनाई। इसके बावजूद स्थानीय राजस्व एवं पुलिस प्रशासन ने जांच का आश्वासन देकर मामले को टाल दिया। इससे परेशान पीड़ित ने प्रदेश के अपर मुख्य सचिव को शिकायती पत्र दिया। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने प्रकरण की जांच कर स्थानीय प्रशासन से दस दिनो मे आख्या तलब की है। शासन का फरमान आने पर गुरूवार को यहां राजस्व व पुलिस महकमे मे हडकंप देखा गया। एसडीएम ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह का कहना है कि शिकायती पत्र की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *