एसडीएम तथा सीओ ने मदिरा की दुकानों का किया औचक निरीक्षण, मचा हड़कंप
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 26 May, 2022 23:27
- 656

प्रतापगढ
26.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
एसडीएम तथा सीओ ने मदिरा की दुकानों का किया औचक निरीक्षण, मचा हडकम्प
प्रतापगढ़। एसडीएम तथा सीओ ने गुरूवार को जनपद के लालगंज तथा सांगीपुर थाना क्षेत्रों मे सरकारी देशी मदिरा तथा अंग्रेजी शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। एसडीएम अरूण सिंह तथा सीओ रामसूरत सोनकर आबकारी विभाग की टीम के साथ निरीक्षण को निकले तो ठेकों पर जमा भीड़ मे भी अफरातफरी मच गयी। एसडीएम व सीओ ने इन दुकानों पर रेट बोर्ड तथा शीशियों पर भी चस्पा रेट स्लिप का भी अवलोकन किया। अफसरो ने लालगंज, अमावां, देउम, सांगीपुर मे संचालित विदेशी, देशी मदिरा व बीयर की दुकानों पर स्टॉक रजिस्टर का भी मिलान कराया। एसडीएम ने आबकारी विभाग की टीम को गांवो मे भी आकस्मिक छापेमारी के जरिए अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिए कडे अभियान के निर्देश दिये। कार्रवाई के समय मौजूद आबकारी निरीक्षक प्रवीण यादव ने बताया कि अनुज्ञापी एवं विक्रेताओं को नियमानुसार दुकानों के संचालन को लेकर सख्त हिदायत दी गयी है।
Comments