समाज सेवियों की मदद से पुलिस ने लापता किशोर को किया बरामद
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 10 February, 2021 16:47
- 416

प्रतापगढ
10.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
समाज सेवियों की मदद से पुलिस ने लापता किशोर को किया बरामद
प्रतापगढ जनपद के बाघराय थाना क्षेत्र के बारों, नगरहन का पुरवा निवासी प्रेमनाथ सरोज का बेटा देवा सरोज उम्र (15 वर्ष )26 जनवरी को बाघराय बाजार आया था। उसके बाद संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चल रहा था, ऐसे बारों गांव के समाजसेवी बब्बा तिवारी तथा पत्रकार पिंटू मिश्रा आगे आए और बाघराय पुलिस को सूचित किया मामला संज्ञान में आते ही थाना प्रभारी अरविंद उपाध्याय ने अपनी टीम लगा दी थी,आज दोपहर में किशोर की लोकेशन फूलमती थाना हथिगंवा में मिली, तत्काल थाना प्रभारी बाघराय अरविंद उपाध्याय ने अपनी पुलिस टीम के उपनिरीक्षक धनंजय सिंह तथा उप निरीक्षक विनोद कुमार तथा मय हमराह होमगार्ड लक्ष्मीकांत तिवारी को तत्काल किशोर को बरामद करने के लिए भेजा साथ में मौके पर समाजसेवी बब्बा तिवारी, पत्रकार पिंटू मिश्रा, व अजय तिवारी भी फूलमती पहुंचे और बड़ी मुश्किल से किशोर को ढूंढ निकाला, पूछताछ में किशोर ने बताया कि वह घर से नाराज हो कर चला गया था ,किशोर के दोबारा मिलने से परिजनों और ग्राम वासियों में खुशी का माहौल, परिजनों और रिश्तेदारों ने समाजसेवी बब्बा तिवारी तथा बाघराय पुलिस कड़ी मेहनत की सराहना की।
Comments