चोरी की मोटरसाइकिल व तमंचा कारतूस के साथ 01 शातिर लुटेरा गिरफ्तार

चोरी की मोटरसाइकिल व तमंचा कारतूस के साथ 01 शातिर लुटेरा गिरफ्तार

प्रतापगढ़ 




24.04.2022




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी




चोरी की मोटर साइकिल व अवैध तमंचा-कारतूस के साथ 01 शातिर लुटेरा गिरफ्तार


 


प्रतापगढ। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़  सतपाल अंतिल के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा कानून-व्यवस्था बनाए रखने व अपराध /अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना क्षेत्रों में निरंतर संदिग्ध व्यक्तियों / वाहनों की चेकिंग की जा रही है।इसी क्रम में जनपद के थाना आसपुर देवसरा पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र / चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र के मानापुर मोड़ के पास से मोटर साइकिल सवार दो व्यक्तियों में से एक पवन यादव उर्फ शिकारी यादव को चोरी की एक चोरी की सुपर स्प्लेण्डर मोटर साइकिल, 01  अवैध तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर व लूट के सामान को बेचकर प्राप्त किये गये 2500/- रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया जब कि दूसरा व्यक्ति भौगोलिक स्थिति का लाभ उठाकर मौके से भाग गया।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण -पवन यादव उर्फ शिकारी यादव पुत्र श्यामसुन्दर यादव निवासी सुजानगंज पट्टी थाना आसपुर देवसरा, जनपद प्रतापगढ़।बरामदगी-01.एक  चोरी की सुपर स्प्लेण्डर मोटर साइकिल जिस पर गलत नम्बर अंकित है।02.  एक  तमंचा 315 बोर व एक  जिन्दा कारतूस 315 बोर।03.  लूट के सामान को बेचकर प्राप्त किये गये 2500/- रूपये।पूछताछ का विवरण- गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि हम लोग सामान्य परिवार से हैं और अपने शौक पूरे करने के लिए सूनसान जगहों पर आने-जाने वाले राहगीरों से छोटी-मोटी लूट करते रहते हैं जिसकी सूचना प्रायः लोग पुलिस को नहीं देते हैं। वर्ष 2021 के मार्च महीने में मैंने व मौके से फरार हुए मेरे साथी ने मिलकर सलाहपुर के पास (थाना क्षेत्र पट्टी) एक व्यक्ति से 70000/- रूपये की लूट की थी व लूट के पैसों को आपस में बांटकर खर्च कर दिये। इसके अलावा पिछले महीने मार्च में भी मैंने व मौके से फरार हुए मेरे साथी व हमारे एक अन्य साथी ने प्राइमरी स्कूल, भूला चन्दौकी में एक अध्यापिका की सोने की चेन लूट ली थी जिसे 15000/- रूपये में बेचकर हम तीनों ने पैसे आपस में बांट लिये थे, मेरे पास से जो 2500/- रूपये बरामद हुए है ये उसी पैसो में से बचे पैसे हैं। बरामद मोटर साइकिल के बार में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैंने व मौके से फरार मेरे साथी ने मिलकर जनपद जौनपुर से चोरी की थी, जिससे हम लोग घटना कारित करते थे। (अभियुक्तों द्वारा बताई गई घटनाओं के संबंध में जांच/आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।)नोटः गिरफ्तार अभियुक्त के अन्य दोनों साथियों को चिह्नित कर लिया गया है, जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।पंजीकृत अभियोग -02. मु0अ0ंस0 79/2022 धारा 411, 420, 465, 468, 471 भादंवि ।01. मु0अ0ंस0 80/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट ।पुलिस टीम-उ0नि0  बंशीधर राय मय टीम थाना आसपुर देवसरा, जनपद प्रतापगढ़।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *