लोभ, मोह, क्रोध मानसिक बीमारी के लक्षण-- डॉ. आर. के. वर्मा
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 22 April, 2022 21:30
- 478

प्रतापगढ
22.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
लोभ, मोह, क्रोध मानसिक बीमारी के लक्षण- डा० आर०के० वर्मा
प्रतापगढ़। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरा में आयोजित ब्लाक स्वास्थ्य मेला के दूसरे दिन सभा को संबोधित करते हुए रानीगंज के माननीय विधायक डा० आर० के० वर्मा ने कहा कि आज लोगों की मानसिक स्वास्थ्य ठीक रहेगा तो आपके साथ आपका पूरा परिवार स्वस्थ रहेगा। केवल शरीर स्वस्थ ही नहीं बल्कि मानसिक का स्वस्थ होना स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है। इससे आपका परिवार स्वस्थ रहेगा। आज जो लोग दिन भर में बिना गुस्सा के नहीं रह पाते हैं तो वह भी एक बीमारी है और उससे उनका शारीरिक स्वास्थ्य भी ठीक नहीं रहता हैं। आज के दौर में जितना शारीरिक रूप से स्वस्थ हैं उतना ही मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहना जरूरी है। एक ही दफ्तर में किसी एक कमरे में कई लोग एक साथ काम करते हैं लेकिन अपने ही ऑफिस में एक दूसरे अधिकारियों की शिकायत करते रहते हैं, जो मानसिक रूप से बीमारी है। लेकिन आज जितना शारीरिक रूप से लोग बीमार नहीं हैं उससे कहीं अधिक मानसिक रूप से बीमार हैं । लोग आज मानसिक बीमारी से ज्यादातर परेशान रहते हैं। मानसिक बीमारी आपके शारीरिक बीमारी को बढ़ाती है । लोभ, मोह, क्रोध मानसिक बीमारी के लक्षण है। आज पृथ्वी दिवस है। हम सब लोग मिलकर यह संकल्प लें कि एक वृक्ष हम लोग जरूर लगाएंगे। जिससे पर्यावरण ठीक रहेगा। जिससे हम स्वस्थ रहेंगे तो समाज स्वस्थ रहेगा। सही खानपान आचार विचार रहन-सहन ही आपको स्वस्थ रखने का कार्य करती है। बिना शारीरिक मानसिक स्वस्थ रहते हुए आप धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष को नहीं पा सकते हैं। कलह दुख का कारण होता है। माननीय विधायक जी ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को टीवी हारेगा, भारत देश जीतेगा की शपथ भी दिलाई।कार्यक्रम में क्षेत्रीय लोगों ने बिजली की अघोषित कटौती पर विभाग की शिकायत की तो माननीय विधायक जी ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में सरकार के द्वारा पर्याप्त कोयला न उपलब्ध कराने के कारण विद्युत उत्पादन नहीं हो पा रहा है, और हमने विद्युत समस्या पर विधानसभा के संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि क्षेत्र के सभी पावर हाउस पर विद्युत सप्लाई की सूचना डिस्प्ले लगाए, उसके अनुसार यदि विद्युत सप्लाई नहीं मिल रही है तो हम उनके विरुद्ध जरूर कार्यवाही करेंगे। इसी प्रकार ट्रामा सेंटर रानीगंज में भी आयोजित ब्लॉक मेला कार्यक्रम में विधायक जी हिस्सा लिया। इस मौके पर डॉक्टर शेर बहादुर यादव विधानसभा अध्यक्ष, संतोष यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य, डॉ. ओपी सिंह स्वास्थ्य अधीक्षक, डॉ राजीव त्रिपाठी, देवेश सिंह यादव टीवी यूनिट इंचार्ज, डॉ अनुपम चौधरी, बीसीपीएम हसनैन सिद्दीकी, बीपीएम नितिन शर्मा, डॉ. जहीर आलम, अकरम हुसैन चीफ फार्मासिस्ट, रंजीत यादव, वीरू यादव, अभिषेक कुमार यादव, सुभाष कुमार पटेल ग्राम पंचायत अधिकारी, बृजेश पटेल, राजीव पटेल, बंसीलाल वर्मा, संजीव कुमार पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे।
Comments