महिला हिंसा व लिंग भेदभाव के खिलाफ स्टेक होल्डरो के साथ बैठक सम्पन्न

प्रतापगढ
08.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
महिला हिंसा व लिंग भेदभाव के खिलाफ स्टेक होल्डरो के साथ बैठक सम्पन्न
तरुण चेतना प्रतापगढ़ द्वारा सामाजिक साथियों व स्टेक होल्डर, प्रधान, वार्ड सदस्य, पंचायत सदस्य के साथ ग्रामीणों की पट्टी में बैठक का आयोजन किया गया ।बैठक में चर्चा किया गया कि पुरुष साथियों को अपनी मानसिकता व सोच बदलनी होगी साथ ही लोगों को जागरूक होना होगा।
तभी महिलाओं के साथ हो रही हिंसा रोकी जा सकती है। हकीम अंसारी ने हाथरस पर चर्चा करते हुए कहा कि आए दिन महिलाओं व किशोरियों के साथ हो रही हिंसा को रोकने के लिए पुरुषों को आगे आना होगा। मानसिकता व सोच बदलने से ही घटनाएं रोकी जा सकती हैं।
सभी साथियों को मिलकर महिला हिंसा पर रोक लगाना और सरकारी योजनाओं तक लोगों की पहुंच बनाना होगा।
इसमें स्टेक होल्डर साथी लोगों की मदद करें। बैठक में डॉक्टर अच्छेलाल बिन्द, शेख सलीम, मेहताब खान, हाजी मोविन, परवेज खान तथा पप्पू आदि लोग मौजूद रहे।
Comments