अपनी मांगों को लेकर भारतीय जीवन बीमा कर्मचारी हड़ताल पर
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 28 March, 2022 21:28
- 599

प्रतापगढ
28.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अपनी मांगों को लेकर भारतीय जीवन बीमा कर्मचारी हड़ताल पर
प्रतापगढ़। प्रयागराज इंश्योरेंस मण्डल कर्मचारी के बैनर तले एलआईसी के तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर 28 और 29 मार्च 2022 को दो दिवसीय हड़ताल पर हैं । उनकी माँग है कि LIC-IPO के निर्णय के विरोध में व आत्मनिर्भरता के प्रतीक सार्वजनिक संस्थानों के निजीकरण के विरोध में तो वही फेमिली पेंशन में सुधारों को लागू करने की एलआईसी प्रबंधन की संतुति को लागू करने में सरकार की हीलाहवाली के खिलाफ,NPS वापस लिए जाने हेतु व पुरानी पेंशन लागू करने के लिए, एलआईसी में क्लास 3 व क्लास 4 की नई भर्ती की जाए और आउटसोर्सिंग की नीति रोका जाए, सेवा निवृत्त कर्मचारियों के सम्मान जनक जीवन हेतु पेंशन का अपडेशन लागू किया जाय सहित अन्य मांगे रही । मौके पर आर पी सिंह, हौशिला प्रसाद तिवारी, अभिनव सिंह, सालिम, अर्जुन सिंह,राजकुमार पाण्डेय, गंगा मिश्रा, जमुना मिश्रा, निशा सिंह सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
Comments