कंधई थाना से 50 मीटर की दूरी पर लगे हरे पेड़ काट ले गये दबंग, पीड़ित ने लगाई उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार

कंधई थाना से 50 मीटर की दूरी पर लगे हरे पेड़ काट ले गये दबंग, पीड़ित ने लगाई उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार

प्रतापगढ 


27.05.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



कंधई थाना से 50 मीटर की दूरी पर लगे  हरे पेड़ काट ले गए दबंग,पीड़ित ने लगाई उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार



प्रतापगढ़ जनपद के  कंधई थाने से 50 मीटर दूरी पर आधा दर्जन हरे पेड़ काट ले गए दबंग पीड़ित ने उच्च अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार। बताते चलें किआबादी की जमीन में लगे पेड़ को  गांव के एक दबंग व्यक्ति द्वारा आज बीती रात उसमें लगे पेड़ शीशम बबूल नीम सफेदा काट ले गए। जब इसकी सूचना पीड़ित को लगी तो उन्होंने मौके पर जाकर देखा की उनके जमीन में जो भी पेड़ लगे थे सब काट कर उठा ले गए हैं। मामले की शिकायत एसडीएम पट्टी से की है।

कंधई थाना क्षेत्र के कंधई मधुपुर गांव निवासी राजेश सिंह के आबादी के जमीन में लगे पेड़ को इनके गांव के रविंद्र गुप्ता पुत्र मेवालाल गुप्ता अपने दस अज्ञात साथियों के साथ इनकी आबादी के जमीन में लगे कीमती पेड़ शीशम बबूल नीम सफेदा आदि बीती रात को काट ले गए। जब इसकी सूचना पीड़ित को लगी तो पीड़ित मौके पर पहुंचे और देख कर दंग रह गया। उन्होंने शिकायत लेकर कंधई थाने पर गया लेकिन सुनवाई नहीं हुई। तब राजेश सिंह ने पट्टी एसडीएम से शिकायत कर कर न्याय की गुहार लगाई है उन्होंने बताया कि उस जमीन का मुकदमा चल रहा है। जो न्यायालय में विचाराधीन है। वहीं पर आरोपियों द्वारा दिखाया जा रहा जो पट्टा वह फर्जी है तहसीलदार पट्टी द्वारा अखियां रिपोर्ट में असत्य पाया गया है पीड़ित ने इस मामले को उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उचित न्याय की गुहार लगाई है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *