दबंग ने की लेखपाल की पिटाई

प्रतापगढ
09.04.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
दबंग ने की लेखपाल की पिटाई
प्रतापगढ़ जनपद में दबंग युवक ने की लेखपाल की,कर दिया पिटाई। लात घूसों से जमकर की पिटाई। लेखपाल द्वारा लिए सरकारी कागजातों को भी दबंग युवक ने दिया फाड़। तहसील परिसर में की लेखपाल की जमकर पिटाई।कुंडा तहसील के एक गांव में तैनात उसी गांव के दबंग व्यक्ति ने की लेखपाल की पिटाई। पंचायत चुनाव की मीटिंग से बाहर निकल रहे लेखपाल की दबंग ने की पिटाई। लेखपाल की पिटाई से तहसील परिसर में मची अफरा तफरी।दबंग ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए दी लेखपाल को जान से मारने की धमकी। लेखपाल की पिटाई से साथियों में फैला आक्रोश। आक्रोशित साथियों ने किया कोतवाली का घेराव।पीड़ित लेखपाल ने अधिकारियों से शिकायत करने के बाद दबंग युवक के खिलाफ दी पुलिस को तहरीर, मामलें की जांच कर रहें हैं सीओ। जांच के बाद अधिकारियों के आदेश पर होगी कार्यवाही।
Comments