जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के 700 लाभार्थियों को लाभान्वित कराने का मिला लक
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 13 November, 2021 15:01
- 413

प्रतापगढ
12.11.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के 700 लाभार्थियों को लाभान्वित कराने का मिला लक्ष्य
जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में कल सायंकाल कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद में एक वृहद सामूहिक विवाह कार्यक्रम के सम्बन्ध में बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि शासन स्तर से यह निर्णय लिया गया है कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत एक वृहद कार्यक्रम मेगा इंवेन्ट के रूप में एक ही तिथि व एक ही समय शुभ मुहूर्त में सामूहिक विवाह का आयोजन किया जायेगा जिसके क्रम में जनपद को 700 लाभार्थियों को लाभान्वित कराये जाने लक्ष्य प्राप्त हुआ है। बैठक में बताया गया कि जनपद में अभी तक 334 लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया है जिनमें विकास खण्ड लक्ष्मणपुर के 95, लालगंज के 60, रामपुर संग्रामगढ़ के 10, गौरा के 25, शिवगढ़ के 25, मानधाता के 54, बाबा बेलखरनाथधाम के 18, सण्ड़वा चन्द्रिका के 45 व नगर पंचायत कटरा मेंदनीगंज के 02 लाभार्थी सम्मिलित है। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि अवशेष 366 लाभार्थियों के लक्ष्य की पूर्ति 15 नवम्बर 2021 तक अवश्य पूर्ण कर ली जाये। जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों एवं नगर पालिका/नगर पंचायत के समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायतों एवं मोहल्लों/वार्डो में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराये जिससे लाभार्थी सम्बन्धित विकास खण्ड व नगर पालिका/नगर पंचायत के कार्यालय में आकर अधिक से अधिक पंजीकरण करायें जिससे शत् प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति हो सके और कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित न रहे। समस्त अधिशासी अधिकारी वार्डो के सभासदों एवं खण्ड विकास अधिकारी ग्राम प्रधानों के माध्यम से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की जानकारी दे जिससे ज्यादा से ज्यादा पंजीकरण कराया जा सके। जिलाधिकारी ने बताया कि विवाह हेतु निराश्रित कन्या, विधवा महिला की पुत्री, दिव्यांग अभिभावक की पुत्री, ऐसी कन्या जो स्वयं दिव्यांग हो को प्राथमिकता प्रदान की जायेगी। वर कन्या के परिवार से किसी प्रकार का कोई पंजीयन शुल्क अथवा दान नहीं लिया जायेगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments