लड़की हूं लड़ सकती हूं----
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 21 December, 2021 11:28
- 521

प्रतापगढ
20.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
लड़की हूं लड़ सकती हूं---
प्रियंका गांधी द्वारा दिया गया नारा "लड़की हूं लड़ सकती हूं" को लेकर प्रतापगढ जनपद के कुंडा और बाबागंज विधान सभा का संयुक्त पैदल यात्रा के बाद नेवादा कला में एक जनसभा को किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष करुण पांडेय एवम बीना रानी जी संबोधित किया ।
सभा में बोलते हुए बीना रानी ने कांग्रेस पार्टी द्वारा महिलाओं के हित की गई प्रतिज्ञा को विस्तार से बताया तथा बहनों से अपील की आप आगे आए कांग्रेस आपके साथ है।
करुण पांडेय ने महिलाओ को संबोधित करते हुए बताया कि कांग्रेस पार्टी ही महिलाओं का सम्मान सुरक्षित रखेगी आप लोग कांग्रेस जुड़कर पार्टी के साथ कदम से कदम मिलाकर भारत देश को मजबूत करने में अपना योगदान दीजिए।
सभा को महेंद्र सिंह, संजय पांडेय ,मोहन लाल, गीता सरोज ,सीमा देवी ने भी संबोधित किया।
Comments