महिला डॉक्टर की उपस्थिति सुनिश्चित हो जिससे गर्भवती महिला ज्यादा इंतजार न करना पड़े : उपमुख्यमंत्री

PPN NEWS
महिला डॉक्टर की उपस्थिति सुनिश्चित हो जिससे गर्भवती महिला ज्यादा इंतजार न करना पड़े : उपमुख्यमंत्री
औचक निरिक्षण करने पहुंचे उपमुख्यमंत्री एडवांस में अटेंडेंस लगाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को नोटिस दिया
नोएडा : सोमवार सुबह के 11 बजे नोएडा के सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल में आम दिनों की तरह मरीजों की भीड़-भाड़ थी, लोग लाइनों में खड़े अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान प्रदेश के मुख्य उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को अपने बीच देख लोग चौक गए, सूचना फैलते ही अस्पताल में भी हड़कंप मच गया.
सीएमएस और डॉक्टर फौरन वहां पहुंच गए, लेकिन उपमुख्यमंत्री लोगों से उनका हाल जानते रहे और होने वाली परेशानियों को भी सुना. उन्होंने कई प्रकार की खामियां मिलने पर सीएमएस वीणा अग्रवाल से जवाब तलब भी किया अस्पताल में लोगों की भीड़ को देख उन्होंने ने अस्पताल की व्यवस्था जल्द से जल्द दुरुस्त करने का निर्देश दिया.
उपमुख्यमंत्री ने औचक निरिक्षण के दौरान पाया कि डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के अटेंडेंस रजिस्टर में एडवांस में अटेंडेंस लगा रखी है उन्होंने 2 डॉक्टर, दो नर्स और एक वार्ड बॉय को नोटिस देकर सीएमएस से जवाब मांगा है.
उपमुख्यमंत्री ने अस्पताल में गर्भवती महिलाओं की लंबी कतारें और उनको इलाज में हो रही देरी पर सीएमएस को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को यहां बहुत देर तक इंतजार ना करें करना पड़े इस की व्यवस्था की जाए.
उन्होंने कहा कि डिलीवरी पीरियड के दौरान गर्भवती महिलाओं बैठने में दिक्कत होती हैं और इन्फेक्शन का भी खतरा बना रहता है. उन्होंने कीमत किसी महिलाओं को 45 मिनट से एक घंटे के बीच उनकी जांच और परामर्श पूरा हो जाना चाहिए. उन्होने कहा कि कम से कम 7 महिला डॉक्टर यहां दिन में उपस्थित रहे.
इससे की महिलाओं के यहां पर बहुत देर तक इंतजार न करना पड़े. उन्होंने अस्पताल मैं फिजिशियंस की भी संख्या बढ़ाने की बात कही अस्पताल में साफ सफाई की व्यवस्था को अच्छा बताया और कहा कि मरीजों को उनकी सरकार भगवान मानकर सेवा करेगी और उनके चेहरे पर मुस्कान लाएगी.
Comments