हर लाठी का हिसाब करेगा किसान--करुण पांडेय

प्रतापगढ
29.08.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
हर लाठी का हिसाब करेगा किसान - करुण पांडेय
किसानों के ऊपर लाठी चलवा कर हरियाणा की सरकार किसानों का हक छीनना चाहती है, किसान इसे भूलेगा नहीं, हर लाठी का हिसाब आने वाले चुनाव में करेगा भारत देश का किसान ,काले कानून किसानों को गुलामी की तरफ ले जाने के लिए बनाया गया है। यह बातें प्रतापगढ़ किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष करुण पांडेय ने हरियाणा सरकार द्वारा किसानों पर किए गए लाठी चार्ज की निंदा करते हुए कही।
हरियाणा सरकार के द्वारा किसानों के ऊपर पुलिस द्वारा हमला कराकर के कृषि प्रधान भारत देश को कमजोर करने की रणनीति चल रही है अगर किसानों को परेशान किया गया तो किसानों की आर्थिक स्थिति एकदम चिंतनीय होती चली जाएगी, किसान आंदोलन को 11 महीने हो गए लेकिन भाजपा सरकार ने किसानों की बात सुनना मुनासिब नहीं समझा।भारत जैसे कृषि प्रधान देश में किसानों की उपेक्षा करना देश की उपेक्षा करने के समान है,सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात करके किसानों के साथ धोखा कर रही है भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है ये हमेशा धोखेबाजी करती है जनता के साथ। कांग्रेस की सरकार आने पर किसानों का एक एक अधिकार वापस दिलाया जाएगा।
3 काले कानून वापस करके आंदोलन रत किसानों को सम्मान दिलाने का काम कांग्रेस करेगी,आंदोलन में शहीद हुए किसानों को भी उचित सम्मान देने का काम भी कांग्रेस करेगी।
भारत देश में जब किसानों का सम्मान बढ़ेगा तो देश का सम्मान बढ़ेगा ।
Comments