नकदी तथा जेवरा के साथ विवाहिता घर से लापता
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 24 December, 2021 22:25
- 496

प्रतापगढ
24.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
नकदी तथा जेवरात के साथ विवाहिता घर से लापता
शादी के एक साल बाद घर से विवाहिता नकदी व जेवरात के साथ गायब हो गई विवाहिता की सास ने इस संबंध में पट्टी कोतवाली में तहरीर देकर उसके लापता होने की तहरीर दी है।पट्टी कोतवाली क्षेत्र के नेवादा गांव की रहने वाली सरवरी पत्नी कस्तूरी ने बताया कि 1 साल पहले उसके लड़के रब्बान की शादी शबनम पुत्री मुनीजर निवासी ग्राम नेवादा के साथ हुई थी गुरुवार की रात शबनम कीमती जेवरात व नकदी के साथ घर से लापता हो गई नात रिश्तेदार व संभावित ठिकानों पर पता करने के बाद जब उसका पता नहीं चला तो विवाहिता के लापता होने की तहरीर उसने पुलिस को दी है पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Comments