दूसरे दिन भी नहीं हो सकी लापता युवती की खोज
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 6 November, 2021 17:42
- 439

प्रतापगढ
06.11.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
दूसरे दिन भी नहीं हो सकी लापता युवती की खोज
प्रताप जनपद के सांगी थाना क्षेत्र में रहस्यमय परिस्थितियों मे सई नदी मे छलांग लगाने वाली युवती का दूसरे दिन गुरूवार को भी पता नही चल सका। सांगीपुर थाना के सरूआ निवासी गुडडू सरोज की पुत्री रूपा बुधवार की दोपहर सरूआ घाट पर अचानक सई मे पुल से छलांग लगा बैठी। वहां मौजूद मछुआरो के शोर मचाने पर गांव के लोग पहुंचे। देर शाम तक क्षेत्रीय गोताखोर तथा ग्रामीण रूपा की तलाश करने मे मशक्कत करते रहे। गुरूवार को प्रयागराज से पुलिस ने गोताखोरों को बुलवाया। सांगीपुर एसओ जीतेन्द्र सिंह भी युवती की तलाश कराने मे जुटे दिखे। हालांकि समाचार भेजे जाने तक रूपा का पता नही चल सका। इधर चर्चा है कि युवती का किसी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनो से विरोध जताने पर वह सई मे छलांग लगा बैठी। दूसरी ओर रूपा के लापता होने को लेकर अन्य चर्चाएं भी दबीजुबान से देखी सुनी जा रही है। इधर युवती के परिजनों मे कोहराम मचा हुआ है।
Comments