कुवैत में जा फंसा अमेठी का लाल सोशल मीडिया के जरिए मोदी सरकार से लगाई मदद की गुहार।

कुवैत में जा फंसा अमेठी का लाल सोशल मीडिया के जरिए मोदी सरकार से लगाई मदद की गुहार।
प्रकाश प्रभाव न्यूज
जनपद अमेठी के बहादुर पुर ब्लाक के फुरसतगंज निवासी मोहम्मद अनीश पुत्र मोहम्मद अमीन जो 18/01/2020 को इंडिया से कुवैत में अपनी रोजी-रोटी कमाने के लिए गया था। जो कुवैत में जाकर फंस गया है जिसको ना ही खाने को मिल रहा है ना ही कमाने को मिल रहा है इतना ही नहीं कुवैत पुलिस द्वारा प्रताणीत किया जा रहा है जब मोहम्मद अनीश ने देखा कि जुल्म हद से ज्यादा हो रहा है तों मोहम्मद अनीश ने खुद ही सोशल मीडिया का सहारा लिया और खुद ही विडियो बना कर मोदी सरकार से लगाई मदद की गुहार मुझे मेरे वतन बुलाओ मोदी जी विडियो में दिये गाये नम्बर पर प्रकाश प्रभाव न्यूज चैनल की टीम ने सम्पर्क किया तों मोहम्मद अनीश के पिता मोहम्मद अमीन ने बताया कि मेरा बेटा कुवैत में फंसा हुआ है जो कि बहुत ही परेशान हैं उसे बहुत ही परेशान किया जा रहा है मुझे डेर है कहीं मेरा बेटा फांसी न लगाले मेरी मोदी सरकार से निवेदन है कि मेरे बेटे को जल्दी से जल्दी इंडिया बुलाले मोहम्मद अमीन ने बताया कि मैं और मेरा परिवार दो दिनों से ख़ाना नहीं खाया हूं मेरा परिवार भी बहुत परेशान हैं मेरे घर पर दो दिनों से चूल्हा नहीं जला है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
ब्यूरो रिपोर्ट इसराफील खान
Comments