मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रम
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 1 December, 2021 23:06
- 460

प्रतापगढ
30.11.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत आयोजित किए गये विभिन्न कार्यक्रम
आज दिनांक 30.11.2021 को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी प्रतापगढ़ डॉ नितिन बंसल जी के आदेशानुसार उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रतापगढ़ श्री सुनील कुमार शुक्ला व जिला विद्यालय निरीक्षक/नोडल अधिकारी स्वीप प्रतापगढ़ के निर्देशन में स्वीप प्रभारी/प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज बरहदा प्रतापगढ़ डॉ विंध्याचल सिंह व विधानसभा सदर के स्वीप नोडल अधिकारी डा मो अनीस के संयोजन में पीबीपीजी कालेज प्रतापगढ़ सिटी प्रतापगढ़ में प्राचार्य डॉक्टर बृज भानु सिंह अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन एवम् मतदाता सूची पुनरीक्षण के संबंध में प्रचार प्रसार करने हेतु समस्त स्टाफ और उपस्थित विद्यार्थियों का आह्वाहन किया गया. प्रधानाचार्य डॉ विंध्याचल सिंह ने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की आज अंतिम तिथि है.संस्था के विद्यार्थी जिनकी उम्र 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हों या हो गए हैं, वे अपना मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए फॉर्म 6 भरकर आवश्यक प्रमाणपत्र लगाकर संबंधित उप जिलाधिकारी के कार्यालय में जमा करादे.मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए या नाम हटाने या नाम संशोधन के लिए भी दावे और आपत्तियों के निस्तारण का भी आज अंतिम तिथि है.डॉ मो अनीस ने बताया कि नए मतदाता बनने के लिए आज रात्रि 12.00 का समय है,उसके बाद कोई अवसर नहीं मिलेगा.सभी लोग इसमें व्यक्तिगत रुचि लेकर इस कार्य को करें.तत्पश्चात समस्त अधिकारी,प्राचार्य,शिक्षक,स्टाफ तथा उपस्थित विद्यार्थियों को मतदाता शपथ दिलाई गई.प्राचार्य डॉक्टर बृज भानु सिंह ने समस्त उपस्थित अधिकारी,स्टाफ तथा विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया तथा इसमें विशेष रुचि लेकर व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए कार्यक्रम संपादित कराएं.साथ ही मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों जैसे भाषण प्रतियोगिता,रंगोली प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता,पेंटिंग प्रतियोगिता,कविता लेखन प्रतियोगिता,लोक गीत गायन प्रतियोगिता आदि का आयोजन करके व्यापक प्रचार प्रसार करवाएं.इस अवसर पर स्वीप कोर कमिटी के सम्मानित सदस्य डॉ अजीत सिंह सहित समस्त स्टाफ तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Comments