सीडब्ल्यूसी मेंबर ने पेट्रोलियम पदार्थों में अदूरदर्शिता को लेकर मोदी सरकार पर कसा तंज

सीडब्ल्यूसी मेंबर ने पेट्रोलियम पदार्थों में अदूरदर्शिता को लेकर मोदी सरकार पर कसा तंज

प्रतापगढ 


06.11.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी


सीडब्ल्यूसी मेंबर ने पेट्रोलियम पदार्थो मे अदूरदर्शिता को लेकर मोदी सरकार पर कसा तंज


दीप महोत्सव पर लालगंज नगर पंचायत स्थित क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के कैम्प कार्यालय पर बालिकाओं द्वारा आकर्षक रंगोली कला का प्रदर्शन किया गया। बतौर मुख्यअतिथि पूर्व राज्यसभा सदस्य एवं केन्द्रीय कांग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी ने प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए पुरस्कृत किया। वहीं प्रमोद तिवारी ने कैम्प कार्यालय पर जुटे कार्यकर्ताओं तथा व्यापारियों एवं अधिवक्ताओं के समूह को संबोधित करते हुए कहा कि वैभवशाली रामपुरखास के निर्माण मे सतत सहयोग के जरिए क्षेत्र को विकसित बनाए जाने मे जनता के विश्वास को और मजबूती दी जाएगी। श्री तिवारी ने केंद्र सरकार द्वारा डीजल व पेट्रोल को लेकर दस से पांच रूपये मात्र टैक्स घटाये जाने पर भी मोदी सरकार पर जमकर तंज कसा। प्रमोद तिवारी ने कहा कि दुनिया मे पेट्रोलियम पदार्थो का दाम घटने के बावजूद मोदी सरकार द्वारा इन पदार्थो की बिक्री मे बेतहासा मूल्य वृद्धि की गई है। उन्होने कहा कि अब टैक्स घटाने से देश की जनता यह जान गई है कि आखिर निर्दोष जनता पर मंहगाई थोपने वाली सरकार मे टैक्स चोरी कौन कर रहा है। सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने कहा कि लोकसभा की तीन मे से दो तथा हिमांचल एवं राजस्थान समेत कई राज्यों मे विधानसभा के उपचुनाव मे मिली हार से घबराई मोदी सरकार ने मजबूरी मे मात्र मामूली टैक्स की कमी करते हुए लोगो का ध्यान हटाने का प्रयास किया है। उन्होने कहा कि रामपुरखास मे क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना की अगुवाई मे जिस तरह से विकास लगातार मजबूत आयाम ले रहा है, उसे और मजबूती देने के लिए उनका हर सम्भव मजबूत प्रयास जारी रहेगा। रंगोली मे सराहनीय प्रतिभाग के लिए शिवांगी सिंह व कृति सिंह को पुरस्कृत भी किया। कार्यक्रम मे मौजूद मशहूर सिनेगायक रवि त्रिपाठी ने भी प्रतिभागियों की हौसला आफजाई की। सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने राष्ट्रीय प्रगति की कामना के साथ नगर के चौक पर शहीद प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। नगर पंचायत कार्यदायी संस्था द्वारा दीप महोत्सव पर चलाए गये स्वच्छता अभियान को लेकर चेयरपर्सन अनीता द्विवेदी की भी सराहना की। वहीं प्रमोद तिवारी ने बाबा घुइसरनाथ धाम मे दर्शन पूजन करते हुए आदिगंगा सई आरती की परम्परा की भी सराहना की। श्री तिवारी कैम्प कार्यालय तथा रामपुर बावली, अमावां, बेलहा आदि स्थानों पर पार्टी कार्यकर्ताओं तथा लोगों से मुलाकात कर दीपावली की शुभकामनाएं भी सौपते दिखे। इस मौके पर इं. अमित प्रताप सिंह, संतोष द्विवेदी, अशोक सिंह बब्लू, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, आशीष उपाध्याय, केडी मिश्र, डा. चंद्रेश सिंह, छोटेलाल सरोज, सुधाकर पाण्डेय, लालजी यादव, रघुनाथ सरोज, भुवनेश्वर शुक्ल, रवीन्द्र मिश्र, रिंकू सिंह परिहार, पवन शुक्ल, मुन्ना तिवारी, गबलू जायसवाल, गौरव केसरवानी, मुरलीधर तिवारी आदि रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *