बेखौफ अपराधी बेफिक्र पुलिस पत्रकार संगठन कल देगा क्षेत्राधिकारी के कार्यालय पर धरना

बेखौफ अपराधी बेफिक्र पुलिस पत्रकार संगठन कल देगा क्षेत्राधिकारी के कार्यालय पर धरना

प्रतापगढ 



22.01.2022



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी




बेखौफ अपराधी, बेफिक्र पुलिस,पत्रकार संगठन कल देगा क्षेत्राधिकारी के कार्यालय पर  धरना




प्रतापगढ़ जनपद विगत कुछ वर्षो से अपराधियों के कारगुजारियों से त्रस्त और शर्मशार है। अपराधी घटनाओं को अंजाम देकर अपने बुलंद हौसले का परिचय दे रहे हैं और पुलिस-प्रशासन बेफिक्र बनी हुई है। कब किसका अपहरण हो जाए और कब कोई गोली का शिकार हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। पुलिस तो बस आश्वासन देना भर जानती है। घटना के बाद जनता आक्रोशित होती है, धरना-प्रदर्शन चलता है, सड़क जाम होता है और बात कुछ ही दिन बाद थम सी जाती है और फिर सामने आ जाता है अपराधियों का एक और कारनामा। विगत कुछ वर्षो से जिले में जैसे हत्या का दौर सा चल पड़ा है। जिलेवासी दहशत में हैं और अपराधी बेखौफ होकर अपने कारनामे को अंजाम दे रहे हैं। घटना घटित हो जाने के बाद पुलिस की चहल-कदमी बढ़ती है। ज्यों-ज्यों दिन बीतता है, मामला ठंडा पड़ता है। पुलिस भी निष्क्रिय हो जाती है। चोरी, लूट, सड़क लूट तो जैसे आम बात हो चली है। ताजा मामला नवाबगंज थाना क्षेत्र के परियावां का है । जहां पर दो दिन पूर्व स्थानीय पत्रकार शिवेंद्र तिवारी के साथ सरेआम हुई मारपीट पुलिस की शिथिलता को उजागर करता है । सरेआम पत्रकार की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस दबंगों की गिरफ्तारी नहीं कर पाई। जिससे नवाबगंज पुलिस पर उंगली उठ रही है।   अब सवाल उठता है कि जिस जनता के सुरक्षा की गारंटी पुलिस-प्रशासन पर है और वहीं पुलिस प्रशासन बेफ्रिक रहे तो जनता की सुरक्षा कितनी और कैसे होगी यक्ष प्रश्न तो बन ही जाता है।  फिलहाल पत्रकार के साथ हुई मारपीट के मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न होने से जिले के पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है । भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के पदाधिकारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर 22 जनवरी रविवार को एसडीएम व सीओ कुंडा के आवास पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है । पत्रकारों ने चेताया है कि अगर इसके बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो एसपी, डीआईजी, आईजी व एडीजी का घेराव कर नवाबगंज के लापरवाह थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *