अमृत सरोवर योजना में जन भागीदारी जरूरी--अजय क्रांतिकारी

अमृत सरोवर योजना में जन भागीदारी जरूरी--अजय क्रांतिकारी

प्रतापगढ 




30.04.2022




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी




अमृत सरोवर योजना में जन भागीदारी जरूरी-अजय क्रांतिकारी 





प्रतापगढ़।पर्यावरण सेना द्वारा तहसील सदर के सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत जनपद प्रतापगढ़ में जल संरक्षण एवं पर्यावरण की सुरक्षा हेतु भारत सरकार द्वारा संचालित अमृत सरोवर योजना एवं पर्यावरण संरक्षण विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।संगोष्ठी में उपस्थित सभी लोगों को जल संरक्षण एवं पर्यावरण की सुरक्षा हेतु संकल्पित किया गया।मुख्य वक्ता के रूप में जल शक्ति अभियान के ब्रांड एंबेसडर एवं पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने कहा कि धरती पर जीवन के लिए जल की हर बूंद बचाना होगा।हमें अपनी परम्पराओं से जुड़कर जल संरक्षण एवं पर्यावरण की सुरक्षा करनी होगी।उन्होंने कहा कि जल संरक्षण संचयन के लिए अमृत सरोवर योजना को सफल बनाना होगा जिसमें जनभागीदारी जरूरी है।उन्होंने सभी से पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य की रक्षा हेतु सिंगल यूज प्लास्टिक को त्यागने की अपील की।संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए उपजिलाधिकारी सदर सौम्य मिश्रा ने कहा कि हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि प्राकृतिक संसाधनों का नैतिक उपयोग करते हुए उसकी रक्षा करें।उन्होंने सभी का आह्वाहन करते हुए कहा कि जल के बिना बिना जीवन की कल्पना नहीं है।इसके संरक्षण एवं संचयन में सहयोग करें।पर्यावरण सेना के वरिष्ठ सैनिक राजेन्द्र पाल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।इस मौके पर प्रदीप कुमार दुबे,श्याम नारायण तिवारी,विमलेश ओझा,दूधनाथ गौतम,लल्लू राम,दुर्गा प्रसाद शुक्ला, ओ पी सिंह,शालिनी शर्मा एवं उषा मौर्या सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *