जब सैयां भये कोतवाल तो डर काहे का----
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 7 May, 2021 17:16
- 448

प्रतापगढ
07.05.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जब सइंया भए कोतवाल तो डर काहे का...
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज थाना के लीलापुर चौकी क्षेत्र के हदिराही ग्राम सभा का है जहां पर दिनांक 23.04.2021की है वरूण तिवारी को ग्राम सभा के ही नन्हेलाल वर्मा अपने बेटे महेंद्र वर्मा सहित अन्य के साथ मिलकर गोली मार दिया और वरुण तिवारी को मृत समझ कर और ग्रामीणों के दौड़ने पर भाग गया।
पुलिस गिरफ्तारी और दबिश का पीट रही झूठा ढिढोरा।मुख्य अपराधी महेन्द्र वर्मा पुलिस के नाक के नीचे लक्ष्मणपुर में आकर मतगणना ऐजेंट बनाकर मतगणना कराया और प्रमाणपत्र स्वयं लिया लेकिन उसके रसूख के चलते पुलिस उसे गिरफ्तार करने का साहस नहीं कर पाई।बता दें कि थाना लालगंज के मु.अ. स. 220/2021 का अभियुक्त महेंद्र आदि एक अपराधी ग्रुप का सरगना है जिसका क्षेत्र मेंभय वआतंक रहता है और इसी आतंक के बल पर क्षेत्र में घटनाएं कारित करता रहता है जिसके भय से पीड़ित शिकायत करने की साहस नहीं कर पाते यदि शिकायत करते भी है तो नन्हे एवं महेंद्र के रसूख के कारण पुलिस कोई कार्यवाही नहीं करती जिस कारण पीड़ित और डर जाता है उक्त लोग दिनांक 23अप्रैल2021को गोली मारने के दो दिन पूर्व भी नीरज वर्मा से लूट एवं छिनैती किया था जिसमें पीड़ित ने लीलापुर चौकी इंचार्ज वंशीधर राय को प्रार्थना पत्र दिया किंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई जिससे अपराधियों का मनोबल बढ़ा और जनलेवा हमला करके गंभीर अपराध दूसरे दिन ही कर दिए पीड़ित जीवन और मौत से संघर्ष अस्पताल में कर रहा है।इधर अपराधी महेंद्र अपने साथियों के साथ गांव में घूम घूम कर एलानिया धमकी दे रहा हैऔर दूसरी बड़ी घटना कारित करने के फिराक में क्षेत्र में भय वआतंक ब्याप्त हैं ।पीड़ित घर छोड़ कर पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं।और पुलिस अपराधियों को बचाते हुए झूठी दबिश देने की कहानी बता रहीं हैं और दूसरी घटना होने का इंतजार कर रही है।अब देखना है कि स्थानीय पुलिस के कृपा पात्र अपराधी की कब होती है गिरफ्तारी किसी दूसरी गम्भीर घटना कारित करने के बाद या पहले।
Comments