सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाघराय में आज तक 2576 लोगों को प्रथम डोज व 976 लोगों को दूसरी डोज का लगा कोविड का टीका
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 23 March, 2021 17:55
- 512

प्रतापगढ
23.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाघराय में आज तक 2576 लोगो को प्रथम डोज व 976 लोगो को दूसरी डोज का लगा कोविड का टीका
प्रतापगढ जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाघराय में मंगलवार को सीयचसी अधीक्षक डॉ शबीब हैदर ने अपने पर्यवेक्षण में कोरोना का टीका लोगो को लगावाया। इस अवसर पर एनम सावित्री देवी व फार्मासिस्ट कौशलकिशोर सिंह सहित चिकित्सक मौजूद रहे।इस अवसर पर पंजीकरण कर रहे घनश्याम यादव ने बताया कि मंगलवार को कुल 45 लोगो को प्रथम डोज, व 4लोगो को दूसरी डोज दी गयी।इस अवसर पर डॉ शबीब हैदर ने बताया कि अब तक कुल2576 लोगो को प्रथम डोज व976 लोगो को 2 डोज की खुराक दी गयी,मंगलवार को खबर लिखे जाने तक कुल 45 लोगो को प्रथम डोज व4 लोगो को दूसरी डोज दी गयी, मंगलवार को भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महसंघ के जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार पांडेय, भी सियचसी बाघराय पहुँचकर टीका लगवाया।इस डॉक्टरों ने श्री पांडेय को बधाई दिया है। साथ ही डॉ शबीब हैदर ने अजयकुमार पांडेय को टीकाकरण का प्रमाण पत्र भी दिया।जिसमे ब्लॉककर्मी,स्वास्थकर्मी,सहित 60 प्लस के लोग शामिल है, डॉ हैदर ने बताया कि अब तक कोरोना टीका के लोगो की जागरूकता व उत्साह सन्तोष जनक रहा है।इसमे सभी स्टाप का सहयोग सराह नीय रहा। टीकाकरण के दौरान महिला चिकित्सक शीलू केशरी, डॉ आरिफ जाफरी, डॉ शुशील मिश्र,डॉ शिवम शर्मा,डॉ शौरभ सिंह,रामसूरत यादव अशोक, ज्ञानेन्द्र, संदीप व सुनील त्रिपाठी सहित सभी स्टाफ मौजूद रहे। सभी कोरोना टीकाकरण अभियान में पूरी तन्मयता से सहयोग कर रहे है।
Comments